मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन (Bollywood Actress Vidya Balan) इन दिनों अपनी रील्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। मजेदार बात ये है कि उनके रील्स खूब वायरल भी होते हैं। इसी बीच अब हाल ही में उन्होंने अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका काफी अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। वीडियो में विद्या बालन (Vidya Balan) माथे पर बड़ी सी बिंदी लगाए, सर पर पल्लू रखे देसी अंदाज में कमाल की लग रही हैं।
पढ़ें :- Viral video: कन्नौज में एक लड़की ने जेंडर चेंज कराकर दूसरी लड़की से की शादी
भोजपुरी रंग में रंगी विद्या बालन
इस वीडियो में विद्या बालन (Vidya Balan) किसी से भोजपुरी (Bhojpuri) में प्यार का इजहार करती हुईं नजर आ रही हैं। वीडियो में पहले विद्या को उनके प्रेमी का फोन आता है और वो उनसे भोजपुरी में पूछता है कि करेजा एक साफ-सुथरा बात बताओ कि तुम हमसे कितना परसेंट प्यार करती हो? वहीं विद्या बालन (Vidya Balan) भोजपुरी में ही बड़े ही मजेदार अंदाज में इस सवाल का जवाब देती हैं। वो कहती हैं कि – ’72 परसेंट’,फिर दूसरी ओर से पूछा जाता है कि सिर्फ 72 परसेंट क्यों 100 परसेंट क्यों नहीं? इसका जवाब देते हुए विद्या कहती हैं कि बाकी- ‘ 28 परसेंट जीएसटी भी तो कटेगा।’ इसके बाद वो भी मजेदार सा एक्सप्रेशन देकर फोन रख देती हैं। विद्या बालन (Vidya Balan) का ये मजेदार वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। लोग उनके वीडियो पर जमकर काॅमेंट्स की बरसात कर रहे हैं।
विद्या बालन वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो विद्या बालन (Vidya Balan) हाल ही में फिल्म ‘दो और दो प्यार’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ इलियाना डिक्रूज भी नजर आईं। यह फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का मिलता-जुलता रिस्पांस मिला था। वहीं विद्या बालन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया’ के तीसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन संग विद्या बालन (Vidya Balan) मंजूलिका बन वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।