सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक ऑटो चालक को लड़की पीटती हुई नजर आ रही है वही। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोप है कि लड़की ने ऑटो चालक की बुरी तरह पिटाई कर दी।
पढ़ें :- Viral Video: टक्कर के बाद भाग रहा था ड्राईवर, टैक्सी रुकवाने के लिए छत पर बैठ गया पीड़ित
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि वीडियो दिल्ली के निहाल विहार इलाके का है। वीडियो में दिख रहा है कि बुलेट सवार दो लड़कियां ऑटो चालक से मारपीट कर रही हैं। लड़की चालक को पीटते हुए ऑटो से बाहर निकालती है और बीच सड़क उसकी जमकर पिटाई कर देती है। वह बेसबॉल के डंडे से भी पीटती दिख रही है।
बुलेट पर लड़की ने ऑटो-ड्राइवर को किसी औजार से पीटा क्योंकि वह ट्रैफिक के कारण अपना ऑटो नहीं हटा रहा था !!
“निहाल विहार दिल्ली घटना बताई जा रही है”
ये ऑटो वाला अपने बच्चों को स्कूल छोड़के आया था ये लड़की पीछे थी बुलेट पर हॉर्न दिया तो आगे रिक्शा होने की वजह से ऑटो वाले ने नहीं… pic.twitter.com/yvIilxXVkQ
पढ़ें :- Trending video: लड़के के डांस वीडियो ने मचाया धमाल, डांस मूव्स देख अच्छे अच्छे हुए दंग
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP
(@ManojSh28986262) July 3, 2024
सड़क पर मौजूद लोग उसे रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन वह ऑटो चालक को पीटना जारी रखती है। इस दौरान ऑटो चालक का सिर फट जाता है और वह लहूलुहान हो जाता है। आरोपी लड़की बीच- बचाव करे वाले लोगों से भी भिड़ती दिख रही है।
बताया जा रहा है कि ऑटो बुलेट के सामने आ गया था। पुल पर ट्रैफिक होने की वजह से ऑटो वाला रुक गया था और पीछे से लड़की बुलेट का हॉर्न बजा रही थी। ऑटो रास्ते से नहीं हटने की वजह से लड़की को गुस्सा आ गया और उसने पिटाई कर डाली।