सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक ग्राहक समोसे के अंदर मेंढक की टांग निकलने का दावा किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का बताया जा रहा है।
पढ़ें :- योगी सरकार का बड़ा फरमान, राज्यकर्मी 31 जनवरी तक कर लें ये काम, वर्ना नहीं होगा प्रमोशन और गिरेगी गाज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के अभय खंड के बीकानेर स्वीट्स का बताया जा रहा है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि यहां बुधवार को ग्राहक ने समोसे में मेंढक की टांग निकलने का दावा करते हुए जमकर हंगामा किया।। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ।
#viralvideo समोसे में मेंढक…वीडियो गाजियाबाद का बताया जा रहा ,कोशिश करें बाहर कम ही खाएं…और अगर खाना ही हैं तो अपनी आंखे खोल कर खाएं। pic.twitter.com/aOYHdUhd2Y
— princy sahu (@princysahujst7) September 12, 2024
पढ़ें :- Viral video: Christmas पर Santa Claus बनकर निकले डिलीवरी ब्वॉय की ड्रेस जबरन उतरवाई
इसके बाद से तो हंगामा शुरु हो गया। इस मामले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर हर तरफ वायरल हो रहा है। एक मिनट 30 सेकंड के वीडियो में व्यक्ति के हाथ में समोसा दिख रहा है। समोसे में एक काली वस्तु दिख रही है। इसे मेंढक की टांग बताया जा रहा है।
इसके बाद दुकान के अंदर की वीडियो बनाई गई है। वीडियो में दुकानदार के अलावा कई ग्राहक भी दिख रहे हैं। तभी कई व्यक्ति बाहर से आते हैं। हंगामा करते हुए कस्टमर ने पुलिस को इस घटना की शिकायत की।पुलिस ने दुकानदार को कस्टडी में लिया। साथ ही फूड विभाग ने सैंपल जांच को भेजा।