कुछ दिन पहले ऑनलाइन कोन आईसक्रीम में कटी हुई उंगली निकली थी उसके बाद अमूल की आइसक्रीम में कनखजूरा अब ताजा मामला Hershey’s के चॉकलेट सीरप का सामने आया है। एक महिला ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मरा हुआ चूहा निकलने का दावा किया है। सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
Viral Video: Hershey’s के चॉकलेट सीरप में निकला मरा हुआ चूहा, pic.twitter.com/BPJWjskoxk
— princy sahu (@princysahujst7) June 19, 2024
महिला ने दावा किया है कि उन्होंने ऑनलाइन Hershey’s के चॉकलेट सीरप आर्डर किया था। इसकी बोतल के अंदर मरा हुआ चूहा निकला है। महिला ने इस वीडियो को शेयर कर शिकायत की है।
पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल
प्रामी नाम की यूजर ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि Zepto ऑर्डर में चौंकाने वाली चीज मिली है। सीरप के ढक्कन को खोलती है और सीरप को एक कप में डालती है। इसमें मरा हुआ चूहा नजर आ रहा है। उसके बाद कोई उसे पानी से साफ करताहै तो ेकदहम साफ साफ चूहा दिखने लगता है।
महिला ने पोस्ट में लिखा है कि हमने ब्राउननी केक के ाथ खाने के लिए चॉकलेट सीरप मंगाया था।ल जब हमने केकपर सीरप डालना शुरु किया तो लगातार छोटे बाल निकलने लगे । फिर जब हमने उसे खोला औऱ डिस्पोजेबल गिलास में निकाला तो उसमें मरा हुआ चुहा निकला।