राजस्थान के जयपुर से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां नशे में धुत्त पति ने अपनी पत्नी के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी प्रेमाराम मेघवाल ने शराब के नशे में धुत्त अपनी पत्नी सुमित्रा को बुरी तरह से पीटा।
पढ़ें :- Viral Video : Christmas Party में इंफ्लुएंसर ने ब्रेस्ट मिल्क ऑफर किया, यूजर वीडियो देखकर हैरान
जब इतने में भी उसका मन नहीं भरा तो उसे बाइक से बांध कर सड़क पर घसीटा। इस दौरान लोग तमाशबीन बन देखते रहे तो कुछ वीडियो बनाते रहे लेकिन किसी ने भी उस महिला को बचाने की कोशिश नहीं की।
इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में शेयर कर दिया। जो अब खूब वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लियाहै। पीड़ित पत्नी अपनी ननद के साथ जैसलमेर के मोहनगढ़ चली गई। पुलिस का कहना है कि सुमित्रा को नागौर लाकर घटना के बारे में पूछताछ की जाएगी।
Disturbing Visual राजस्थान : नागौर में पति ने शराब के नशे में पत्नी को बाइक से बांधकर गांव में घसीटा। आरोपी पति प्रेमाराम मेघवाल गिरफ्तार हुआ। pic.twitter.com/Ru1x6CpNza
पढ़ें :- Viral Video : देवभूमि की देवियों के मुंह से एक से बढ़कर एक निकल रहीं हैं गालियां, ऐसी लड़ाई कि लड़के भी शरमा जाएं
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 13, 2024
इस घटना के बाद एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रेमाराम की शादी छह महीने पहले उसके परिवार ने 2 लाख रुपए देकर पंजाब में रहने वाली 25 वर्षीय सुमित्रा से कराई थी। सुमित्रा के पिता की मृत्यु हो चुकी थी, और शादी के लिए प्रेमाराम की बहन, मामा और मौसी ने सुमित्रा की मां को 2 लाख रुपए दिए थे।
शादी के बाद से ही प्रेमाराम ने सुमित्रा को बंधक जैसी स्थिति में रखा था और उसे किसी से बात करने की इजाजत नहीं दी थी।पड़ोसियों का कहना है कि प्रेमाराम को शक था कि उसकी पत्नी, जिसके साथ उसने पैसे देकर शादी की थी. उसे पड़ोसी बहकाने की कोशिश करेंगे। इस शक के कारन आरोपी ने नशे की हालत में यह व्यवहार किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सुमित्रा से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।