उत्तर प्रदेश के फतेहपुर चौडगरा हाईवे में भीषण जलभराव के चलते एक दुल्हा दुल्हन गड्डे में जा गिरे। दरअसल चौडगरा हाईवे में सड़क पर जलभराव हुआ था। इसके चलते अपनी दुल्हन को विदा कराकर ले जा रहा दुल्हे की बाईक गड्डे में जा डंसी। आस पास के लोगों की मदद से दुल्हा औऱ दुल्हन को बाहर निकाला गया। दुल्हा दुल्हन के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- Murder: बदायूं में दादी और पोती की हत्या, पुलिस ने पुरानी रंजिश की जताई आशंका
शादी मुबारक…फतेहपुर-बारिश में सड़क बनी तालाब, दुल्हन को विदा करा ले जा रहा दुल्हा बाइक समेत जा गिरा। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के चौड़गरा कस्बे का मामला। pic.twitter.com/SPtUvOqCTj
— princy sahu (@princysahujst7) July 1, 2023
जलभराव का खामियाजा एक कपल को उठाना पड़ा
पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
आपको बता दें कि फतेहपुर, कानपुर सहित कई इलाकों में बारिश के चलते सड़क पर जलभराव की समस्या आम है। इसी के चलते फतेहपुर के चौडगरा हाईवे में भी जलभराव का खामियाजा एक कपल को उठाना पड़ा।
सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है
युवक को जलभराव की वजह से सड़क पर गड्डा नजर नहीं आया जिसकी वजह से उसकी बाइक गड्डे में फंस गई। इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि गड्डे में ढंसी बाइक पर एक कपल सवार है। युवक के साथ युवती ने लाल रंग की चुनर ओढ़ रखी थी। जो गिरने की वजह से हट गई। हालंकि युवती के हाथ में वो चुनरी साफ दिखाई दे रही है। वहीं वीडियों में आस पास के लोग उन्हें पानी से बाहर निकलने में उनकी मदद करते हुए नजर आ रहे है।