उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में भारी बारिश की वजह से रामबाग रेलवे स्टेशन की पुरानी बाउंड्री वॉल अचानक भरभरा कर गिर गई।वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- Viral video: कन्नौज में एक लड़की ने जेंडर चेंज कराकर दूसरी लड़की से की शादी
प्रयागराज में भारी बारिश की वजह से रामबाग में रेलवे की पुरानी बाउंड्री वॉल भरभरा कर गिर गई. वॉल के करीब से गुजर रहा एक आदमी बाल-बाल मौत से बचा. #Prayagrajnews #RainAlert #UttarPradesh pic.twitter.com/cbXHDlYFSZ
— Surendra (@SkvermaSur) July 31, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रामबाग रेलवे स्टेशन की लगभग चौदह फीट बाउंड्री वॉल अचानक गिर गई। बाउंड्री वॉल गिरने के कारण कई वाहन मलबे के नीचे दब गए। यह घटना तब हुई जब एक राहगीर बाउंड्री वॉल के पास से गुजर रहा था। दीवार को गिरता देख उसने किसी तरह अपनी जान बचाई। राहगीर की चतुराई और भाग्य ने उसे इस हादसे से बचा लिया। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि दीवार के किनारे कई गाड़ियां खड़ी है।वही पास से एक व्यक्ति छाता लेकर गुजरता दिख रहा है। अचानक दीवार गिर जाती है।