VIRAL VIDEO: खाने के जायके में नया ट्विस्ट देने के लिए उसकी रेसिपी के साथ क्रिएटिविटी अच्छी बात है। लेकिन प्रयोग के नाम पर किसी भी डिश के साथ खिलवाड़ करना ठीक नहीं। सोशल मीडिया पर ‘फायर पान’ के बाद अब ‘फायर गोलगप्पा’ ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। अब आप सोच रहे होंगे कि दुकानदार पानी में आग कैसे लगाता होगा? इस वीडियो को देखने के बाद कइयों ने अपना माथा पकड़ लिया है।
पढ़ें :- Viral Video : 'स्त्री 2' फिल्म के 'आज की रात' गाने पर छोटे बच्चे ने किया ज़ोरदार डांस, सोशल मीडिया पर मचाई धूम
क्योंकि एक दौर था, जब लोग गोलगप्पा या फुचका के लिए खट्टा, मीठा और तीखा पानी चुनते थे। लेकिन ये जनाब गोलगप्पे में आग लगाकर लोगों को सर्व कर रहे हैं। ये वीडियो क्लिप कुछ ही सेकंड की है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की सड़क किनारे खड़ी हुई है। जबकि दुकानदार लाइटर से पानीपुरी में आग लगा रहा है। इसके बाद वह ‘फायर गोलगप्पा’ को सीधे लड़की के मुंह में डाल देता है।
इसे देखने के बाद कई लोगों को अजीब लग सकता है। हालांकि, इससे पहले ‘फायर पान’ सोशल मीडिया पर तहलका मचा चुका है। लेकिन देखना होगा कि लोग इसे कितना पसंद करते हैं। ये वीडियो अहमदाबाद का बताया जा रहा है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर foodiekru नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। 26 नवंबर को अपलोड हुआ यह वीडियो अब वायरल हो चुका है। अब तक 8 हजार 400 से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं, वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। हालांकि, ज्यादातर यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद अपना सिर पीट रहे होंगे।