सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक थार गाड़ी पर मिट्टी डालता नजर आ रहा है फिर तेज रफ्तार में हाईवे पर धूल उड़ाते हुए दौड़ा देता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का बताया जा रहा है।
पढ़ें :- Pankaj Chaudhary Biography: यूपी बीजेपी के नए 'चौधरी' बने पंकज, ऐसा है राजनीतिक इतिहास
मेरठ में THAR पर मिट्टी चढ़ाकर युवक ने दिखाया स्टंट
— Priya singh (@priyarajputlive) November 29, 2024
पढ़ें :- यूपी बीजेपी के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू, लखनऊ पहुंचे पंकज चौधरी
थार की छत पर ढेर सारी मिट्टी डालकर सड़क पर तेज रफ्तार में दौड़ाई गाड़ी
गाड़ी ब्लैक कलर की है और रजिस्ट्रेशन नंबर भी मेरठ का है। गाड़ी पर ठाकुर लिखा हुआ नजर आ रहा है। जैसा कि वीडियो में नजर आ रहा है शख्स थार पर मिट्टी डालता हुआ दिखाई दे रहा है।जब गाड़ी पर ढे़र सारी मिट्टी एकट्ठा हो जाती है तो गाड़ी को हाईवे पर तेज रफ्तार में चलाने लगता है। स्पीड तेज होने की वजह से थार पर इकट्ठा मिट्टी हवा में उड़ने लगती है। जिसकी वजह से रास्ते से गुजर रहे लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता दिखाई दे रहा है।
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने मीडिया को बताया कि गाड़ी के नंबर से गाड़ी मालिक के बारे में पता किया जा रहा है।वहां कई लोगो से पूछताछ की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसमें कार्रवाई की जाएगी। यह खबर वायरल वीडियो पर आधारित है पर्दाफाश.कॉम इसकी पुष्टि नहीं करता है।