Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral Video: एडवेंचर के लिए युवक ने ऊंचाई से झरने में लगाई छलांग, तेज बहाव में बहा, शव हुआ बरामद

Viral Video: एडवेंचर के लिए युवक ने ऊंचाई से झरने में लगाई छलांग, तेज बहाव में बहा, शव हुआ बरामद

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

महाराष्ट्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पिंपरी चिंचवड़ में एक युवक एडवेंचर करना महंगा पड़ गया। युवक ने एडवेंचर के लिए झरने में छलांग लगा दी, लाख कोशिशों के बाद भी खुद को बचा नहीं सका और तेज बहाव में बह गया। इस घटना का वीडियो सामने आया है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- पहली बार मंत्री बने प्रतापराव जाधव को किताबों से तोले जाने के दौरान टूटा तराजू, धड़ाम से गिरे नीचे

वायरल वीडियो में युवक झरने में ऊंचाई से छलांग लगाता नजर आ रहा है। इसके बाद वह तैरकर बचने की कोशिश करता है लेकिन तेज बहाव होने की वजह से बह जाता है। इस दौरान उसके दोस्तो ने वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- अजित पवार गुट के 18 विधायक बदल सकते हैं पाला,महाराष्ट्र में स‍ियासी भूचाल के संकेत!

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मानसून की बारिश के बीच युवाओं का एक बड़ा ग्रुप तम्हिनी घाट गया हुआ था। वहां पर एक युवक झरने की तेज धारा में बह गया। जानकारी के अनुसार धनाड़े नाम का युवक 35 अन्य लोगों के साथ वहां पहुंचा था। यह ग्रुप जिम से मस्ती के लिए निकला था। पानी में कूद गए और लापता हो गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्वप्निल धावंडे नाम का युवक अपने जिम के 32 लोगों के ग्रुप के साथ तम्हिनी घाट में घूमने गया था। शनिवार को ग्रुप तम्हिनी घाट स्थित प्लस वैली गया था। स्वप्नील पिंपरी-चिंचवड़ के भोसरी का रहने वाला है। स्वप्निल धावंडे पानी में कूदने के बाद तेज धारा में लापता हो गया है।  स्थानीय प्रशासन ने सूचना पर पहुंचकर रविवार सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक इस इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसके बाद सोमवार सुबह को भी दोबारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। युवक के शव को रायगढ़ जिले के मानगांव में बरामद किया जा सका।

Advertisement