Ram Mandir Viral Video : अयोध्या में 22 जनवरी को बनए भव्य मंदिर में भगवान प्रभु श्री राम (Lord Shri Ram Lalla) की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) संपन्न हुई। प्रभु श्री राम (Lord Shri Ram) की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) के बाद कई ऐसी बाते सामने आईं, जो किसी चमत्कार से कम नहीं हैं। प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) के बाद भगवान राम की प्रतिमा की आंखें बोलने लगीं।
पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल
रामलला की प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज (Sculptor Arun Yogiraj) ने खुद इस चमत्कार की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मैंने जो मूर्ति बनाई, गर्भगृह के अंदर जाकर उसके भाव बदल गए और आंखें बोलने लगीं। अरुण योगी राज (Arun Yogi Raj) ने बताया कि गर्भगृह के बाहर मूर्ति की छवि अलग थी, लेकिन मूर्ति को जब गर्भगृह में प्रवेश कराया गया, तो उसकी आभा ही बदल गई। मैंने भी इसे महसूस किया।
उका कहना है कि मैंने गर्भगृह में अपने साथ मौजूद लोगों को भी इस बारे में बताया था कि यह दैवीय चमत्कार है या कुछ और, लेकिन मूर्ति में बदलाव हो गया था। अब राम मंदिर (Ram Mandir) में कुछ ऐसा हुआ जिसे लोग चमत्कार बता रहे हैं। दरअसल, भगवान राम के मंदिर के गर्भगृह में एक पक्षी पहुंच गया और भगवान राम (Lord Shri Ram) की मूर्ति की परिक्रमा करने लगा।
मंदिर के गर्भगृह (Garbha Grah) में पक्षी का पहुंचना चमत्कार माना जा रहा है और लोगों ने इस चमत्कार को अपनी आंखों से देखा। लोगों का मानना है कि यह पक्षी कोई और नहीं, बल्कि पक्षियों के राजा गरुड़ देव (King Garuda Dev) हैं, जो अपने प्रभु श्री राम का दर्शन करने आए हैं। लोगों ने इस नजारे को मोबाइल में कैद कर लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इस वीडियो को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (National spokesperson Sambit Patra) ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर अपने आधिकारिक अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो पर लिखा है कि गरुड़ देव (Garuda Dev) प्रभु श्रीरामलला (Lord Shriramlala) के गर्भगृह (Garbha Grah) की परिक्रमा लगा रहे हैं।
पढ़ें :- किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिले रणदीप सुरजेवाला, कहा-तानशाह सरकार कान में रूई डालकर सोई हुई
Ram Mandir Garbha Grah