महाकुंभ में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। देशभर से ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया से लोग प्रय़ागराज की संगम नगरी में पहुंचकर महाकुंभ में अमृत स्नान में शामिल हो रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवती अपने शरीर पर टॉवेल लपेट कर रील बनवाती नजर आ रही है। जिसे देख लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे है।
पढ़ें :- नौतनवा में हाईकोर्ट आदेश की सख्ती, गोरखा भूतपूर्व सैनिक स्कूल का संचालन रामकुमार थापा को सौंपा
एक लड़की ने महाकुंभ से वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की गंगा में डुबकी लगाने से पहले सिर्फ टॉवल लपेटे नजर आ रही है। हजारों की भीड़ में लड़की एक पतली टॉवल लपेट कर पहले तो कुंभ में घूमकर वीडियो बनवाती है। उसके बाद ही वह स्नान करती है।
लोगों में रील का खुमार ख़त्म ही नहीं हो रहा
वह वायरल होने के लिए हद पार कर दें रहे
यह वीडियो महाकुंभ का है pic.twitter.com/TWikuiVj0v
पढ़ें :- सीएनजी सिलेंडर के नीचे छुपाकर ले जा रहे थे 19 किलो चरस, नौतनवा पुलिस ने किया भंडाफोड़
— Priya singh (@priyarajputlive) January 31, 2025
वीडियो के शेयर करने के साथ ही लड़की कैप्शन में लिखती है- प्रयागराज महाकुंभ मेला। लड़की के वीडियो को देख लोग गुस्से से लाल हो गए है। जहां अभी तक देखा गया कि करोड़ों लोगों ने कुंभ नहाया देश के श्रद्धालु हों या विदेशी सभी ने धार्मिक वेशभूषा धारण कर गंगा में प्रवेश किया, लेकिन लड़की का इस तरह का वीडियो बनाना और गंगा में स्नान करना लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। पहले तो लोगों ने जमकर लड़की को खरी खोटी सुनाई, लेकिन इतनी ट्रोलिंग के बाद लड़की ने इस वीडियो में कमेंट सेक्शन बंद कर लिया है।