Viral Video : सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन आपको अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिल जाते हैं। कभी कोई अलग-अलग फूड आइटम्स के साथ एक्सपेरिमेंट करते नजर आता है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सारा स्टीवंसन (Sarah Stevenson) नाम की मशहूर ऑस्ट्रेलियाई इंफ्लुएंसर (Australian influencer) अपने सहकर्मियों को अपना ब्रेस्ट मिल्क (Breast Milk) ऑफर करती है। ये वीडियो क्रिसमस पार्टी (Christmas Party) का है। वीडियो पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी है। जहां कुछ ने इसे स्वीकार किया, वहीं कुछ को ये अजीब लगा। आइए इसके बारे में जानते हैं।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
पढ़ें :- VIDEO: एयरपोर्ट पर चीख-चीख कर बेटी के लिए मांगता रहा सैनिटरी पैड, स्टाफ ने देने से किया मना
वीडियो पर आए लाखों व्यूज
सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किए गए सारा के वीडियो पर 14 लाख से ज्यादा व्यूज और 24000 से ज्यादा लाइक्स हैं। आपको बता दें कि सारा स्टीवंसन (Sarah Stevenson) एक फेमस इंफ्लुएंसर हैं, जिनके 12 लाख फॉलोअर्स हैं। इस वीडियो में आप सारा को ब्रेस्ट पंप का इस्तेमाल करते देख सकते हैं, जिसके बाद वो इसे अपने दोस्तों और पति को ऑफर करती हैं। कुछ दोस्तों ने इसका स्वागत किया, वहीं कुछ ने इसके लिए इंकार किया, जिसमें स्टीवंसन के पति भी शामिल थे। यहां हम आपके लिए उस वीडियो को शेयर कर रहे हैं।
वीडियो तेजी से वायरल
सारा का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। इसके साथ ही इस वीडियो पर बहुत से लोगों ने कमेंट करके प्रतिक्रियाएं दी हैं। जहां कुछ यूजर वीडियो को देखकर हैरान दिखें, वहीं कुछ ने अपने अनुभव शेयर करते हुए इसका सपोर्ट किया। एक यूजर ने लिखा कि मैंने इसे अपनी सुबह की चाय में इस्तेमाल किया है। वहीं एक यूजर ने कहा कि मैंने 3 बच्चों को ब्रेस्ट फीडिंग कराई है, लेकिन कभी भी खुद इसका इस्तेमाल नहीं किया है। एक यूजर ने बताया कि मेरे पति ने इसे आजमाया, ब्रेस्ट फीडिंग बंद करने से पहले उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या वे इससे प्रोटीन शेक बना सकते हैं।