Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Viral Video : बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की संवेदनहीनता उजागर, महिला पीछे-पीछे भागती रही और महोदय गाड़ी में बैठे निकल लिए

Viral Video : बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की संवेदनहीनता उजागर, महिला पीछे-पीछे भागती रही और महोदय गाड़ी में बैठे निकल लिए

By संतोष सिंह 
Updated Date

पटना बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार (Bihar Education Minister Sunil Kumar) की संवेदनहीनता का एक वीडियो इन दिनों चर्चा में है। मामला पटना स्थित जेडीयू प्रदेश कार्यालय (JDU State Office) का है, जहां मंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।

पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: ​सीएम सिद्धारमैया

जनसुनवाई के दौरान हाजीपुर की रहने वाली राधिका कुमार (Radhika Kumar) नाम की महिला अपनी फरियाद लेकर शिक्षा मंत्री से मिलने पहुंची थी। राधिका BPSC शिक्षक बहाली परीक्षा TRE 3 की अभ्यर्थी (Radhika Candidate of BPSC Teacher Recruitment Exam TRE 3) हैं। वह शिक्षा मंत्री से सप्लीमेंट्री रिजल्ट (Supplementary Result) जारी करने की मांग करना चाहती थीं। जैसे ही मंत्री सुनील कुमार कार्यक्रम से बाहर निकले, राधिका उनसे अपनी बात कहने लगी, लेकिन मंत्री ने उसकी बात सुनने के बजाय उसे हटने को कहा। इसके बावजूद राधिका लगातार मंत्री से मिलकर अपना आवेदन देना चाहती थीं।

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी

शिक्षा मंत्री ने नहीं सुनी महिला की टीचर की बात

जब मंत्री गाड़ी में बैठ गए तब भी राधिका गाड़ी के पास खड़ी रहीं, लेकिन मंत्री सुनील कुमार (Minister Sunil Kumar) ने महिला की एक न सुनी और गाड़ी को आगे बढ़वाते रहे। महिला गाड़ी के पीछे भागती रही, लेकिन मंत्री की गाड़ी नहीं रुकी। इस घटना के बाद वहां मौजूद लोगों में मंत्री की संवेदनहीनता को लेकर चर्चा शुरू हो गई। एक तरफ सरकार जनता से जुड़ने की बात करती है, दूसरी तरफ मंत्री खुद फरियादियों से बात करना जरूरी नहीं समझते।

टीचर सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की करना चाहती थी मांग

राधिका कुमार (Radhika Kumar) ने कहा कि वह सिर्फ अपनी समस्या मंत्री के सामने रखना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने उसकी बात सुनना भी जरूरी नहीं समझा।

पढ़ें :- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जारी किया बॉम्बे जिमखाना का 150वां स्मारक डाक टिकट
Advertisement