Kanpur News: यूपी के कानपुर जिले में बेकाबू कार ने एक स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी पर सवार मां की मौत हो गई जबकि उसकी 12 साल की बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार में नाबालिग दो लड़के और दो लड़कियां सवार थे। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह दर्दनाक घटना कैद हो गई। सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश टिकैत
UP : कानपुर में प्राइवेट स्कूल के 4 नाबालिक छात्र स्कूल बंक करके कार से घूमने निकले। 100 से ज्यादा स्पीड पर कार दौड़ा रहे थे। स्कूटी सवार मां बेटी को टक्कर मार दी। मां की मौत हो गई, बेटी घायल है। कार में 2 लड़के, 2 लड़कियां (चारों नाबालिग) थे। pic.twitter.com/iQNZtcO6vT
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 3, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना शुक्रवार दोपहर की बताई जा रही है। कानपुर के किदवई इलाके में एक महिला अपनी बेटी को डॉक्टर को दिखा कर वापस लौट रही थी। इसी दौरान कार ने स्कूटी में जर्बदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला और उसकी बेटी तीस फीट दूर जाकर गिरे। खौफनाक हादसे में घायल मां बेटी को मौके पर मौजूद लोगो ने हॉस्पिटल पहुंचाया।
पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल
वहीं लोगो ने जब कार में देखा तो दो लड़के और दो लड़कियां सवार थे जो स्कूल के छात्र छात्राएं बताए जा रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये स्टूडेंट्स कार को स्पीड में दौड़ा कर स्टंट कर रहे थे। स्थानीय लोगो के अनुसार कार में स्कूल ड्रेस भी मिली थी जिसे उन लोगो ने उतार कर रखा होगा।