फिरोजाबाद। यूपी विधानसभा में मॉनसून सत्र की कार्यवाही के दौरान पहले दिन सोमवार को जौनपुर के मछलीशहर से समाजवादी पार्टी विधायक रागिनी सोनकर ने योगी सरकार के बदहाल स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर सवाल खड़े किए थे। सपा विधायक डॉ. रागिनी सोनकर ने अपने सवाल का जिक्र करते हुए कहा कि गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए अस्पतालों में चिकित्सा व संसाधन न उपलब्ध होने पर गंभीर सवाल खड़े किए थे।
पढ़ें :- वाराणसी में दालमंडी बाजार की 10 हजार दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की रोड होगी चौड़ी
इस पर सरकार का पक्ष रखते हुए यूपी के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने तत्कालीन सपा सरकार को घेरा। इस जवाब पर डॉ. सोनकर ने असंतुष्टि जताई। डॉ. सोनकर ने कहा कि हमने जब सरकार से गंभीर बीमारियों से संबंधित सवाल किया तो उचित जवाब नहीं मिला। विभाग की ओर से आए जवाब पर तंज कसते हुए विधायक ने कहा कि सरकार जवाब में कहती है, हमने इतनी जगह मेडिकल कॉलेज बनाए, इतने जिला अस्पताल बनाए, इतनी डायलिसिस मशीन लगाई। स्वास्थ्य मंत्री पर हमलावर डॉ. सोनकर ने जमीनी स्तर पर जानकारी न होने का आरोप सरकार ने लगाया।
फिरोजाबाद। महिला सिपाही को स्ट्रेचर नहीं मिला तो महिला थाना प्रभारी ने गोद में उठा कर उसे भर्ती कराने ले गईं।आज ही सपा विधायक डॉ .रागिनी सोनकर ने विधानसभा में चिकित्सा हाल का सवाल उठाया था। pic.twitter.com/yD6zZwggwE
— santosh singh (@SantoshGaharwar) July 29, 2024
पढ़ें :- Viral video: कन्नौज में एक लड़की ने जेंडर चेंज कराकर दूसरी लड़की से की शादी
सपा विधायक डॉ. रागिनी सोनकर के विधानसभा में सवाल उठाने कुछ घंटों के बाद फिरोजाबाद जिले में महिला सिपाही को स्ट्रेचर नहीं मिला तो महिला थाना प्रभारी ने गोद में उठा कर उसे भर्ती कराने ले गईं। आज ही सपा विधायक डॉ .रागिनी सोनकर ने विधानसभा में यूपी की बदहाल चिकित्सा व्यवस्था पर सवाल उठाया था।