सोशल मीडिया में के प्लेटफार्म एक्स पर दीपक गोसाई नाम के शख्स ने कार के साथ बिल का फोटो शेयर किया है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आईजीआई पर अपनी कार पार्क करने के लिए उन्हें पांच हजार सात सौ सत्तर रुपए का बिल थमाया गया।
पढ़ें :- Video-अस्पताल जाते समय महिला ने कार में साढ़े चार किलो के बच्चे को दिया जन्म, साहसी क्षण कैमरे में कैद
it was the worst experience I’ve ever had
Thr tagline is “safe and secure” bullshit@DelhiAirport pic.twitter.com/AORaE1Z6pp— Deepak gosain
(@tradeinn_) August 26, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दीपक गोसाई नाम के यात्री ने अपने एक्स अकाउंट पर बताया कि 17 अगस्त को टर्मिनल 3 की मल्टी लेवल कार पार्किंग एमएलसीपी में अपनी कार पार्क की थी। 26 अगस्त को अपनी यात्रा से वापस लौटने के बाद जब दीपक कार लेने के लिए एमएलसीपी पहुंचे तो पार्किंग का बिल देखकर हैरान रह गए। उन्हें पार्किंग का 5,770 रुपये का बिल चुकाना पड़ा। इतना ही नहीं दीपक ने बताया कि कार का गेटलॉक टूटा हुआ था। कार पर कई जगह खरोंच भी लगी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 3 सितंबर को एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली से लखनऊ राउंड ट्रिप टिकट की कीमत सिर्फ पांच हजार छह सौ बहत्तर रुपए थी, दीपक ने पार्किंग बिल चुकाए थे 5,770 रुपए। दिल्ली एयरपोर्ट के ऑफिशियल एक्स अकाउंट ने भी दीपक के पोस्ट को रिएक्ट किया है।जिस पर उन्होंने दीपक से माफी मांगते हुए मामले की जांच करने की बात कही।