Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral video: एयरपोर्ट पर कार पार्किंग का बिल देख उड़ गए यात्री के होश, वीडियो शेयर कर किया दावा फ्लाइट से ज्यादा पार्किंग का किराया

Viral video: एयरपोर्ट पर कार पार्किंग का बिल देख उड़ गए यात्री के होश, वीडियो शेयर कर किया दावा फ्लाइट से ज्यादा पार्किंग का किराया

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सोशल मीडिया में के प्लेटफार्म एक्स पर दीपक गोसाई नाम के शख्स ने कार के साथ बिल का फोटो शेयर किया है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आईजीआई पर अपनी कार पार्क करने के लिए उन्हें पांच हजार सात सौ सत्तर रुपए का बिल थमाया गया।

पढ़ें :- Video-अस्पताल जाते समय महिला ने कार में साढ़े चार किलो के बच्चे को दिया जन्म, साहसी क्षण कैमरे में कैद

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दीपक गोसाई नाम के यात्री ने अपने एक्स अकाउंट पर बताया कि 17 अगस्त को टर्मिनल 3 की मल्टी लेवल कार पार्किंग एमएलसीपी में अपनी कार पार्क की थी। 26 अगस्त को अपनी यात्रा से वापस लौटने के बाद जब दीपक कार लेने के लिए एमएलसीपी पहुंचे तो पार्किंग का बिल देखकर हैरान रह गए। उन्हें पार्किंग का 5,770 रुपये का बिल चुकाना पड़ा। इतना ही नहीं दीपक ने बताया कि कार का गेटलॉक टूटा हुआ था। कार पर कई जगह खरोंच भी लगी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 3 सितंबर को एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली से लखनऊ राउंड ट्रिप टिकट की कीमत सिर्फ पांच हजार छह सौ बहत्तर रुपए थी,  दीपक ने पार्किंग बिल चुकाए थे 5,770 रुपए। दिल्ली एयरपोर्ट के ऑफिशियल एक्स अकाउंट ने भी दीपक के पोस्ट को रिएक्ट किया है।जिस पर उन्होंने दीपक से माफी मांगते हुए मामले की जांच करने की बात कही।

पढ़ें :- Viral Video: SDM की गाड़ी के बोनट पर युवक और बार बाला ने जमकर लगाए ठुमके, वायरल हो रहा है वीडियो
Advertisement