Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral Video: बच्चा चोर होने के शक में नाथ समुदाय के तीन साधुओं को लोगो ने बनाया बंधक, डंडे से की पिटाई

Viral Video: बच्चा चोर होने के शक में नाथ समुदाय के तीन साधुओं को लोगो ने बनाया बंधक, डंडे से की पिटाई

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

पुलिस ने साधुओं के आधार कार्ड चेक किए। वहीं पूछताछ के आधार पर जांच पड़ताल की तो सारे आरोप गलत निकले। तीनों ही साधु हरियाणा राज्य के यमुनानगर के रहने वाले निकले हैं। उन्हें पुलिस ने छोड़ दिया है।

पढ़ें :- Himachal Pradesh Blast: सोलन ज़िले में नालागढ़ पुलिस स्टेशन के पास ज़ोरदार धमाका, कई इमारतों के शीशे टूटे

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में नाथ समुदाय के तीन साधुओं को लोगो ने फर्जी और संदिग्ध बताकर बंधक बना लिया। इसके लोगो ने साधुओं के साथ मारपीट की। इसके बाद लोग तीनों साधुओं को लेकर पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने साधुओं के आधार कार्ड चेक किया।

पढ़ें :- Up School Closed : यूपी के इस जिले में आठवीं तक के स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश,नहीं मिली शिक्षकों को राहत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के प्रह्लाद नगर में लोगों ने तीन साधुओं को पकड़ा। फर्जी साधु बनकर हिंदू समाज को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए उन्हें घेर लिया और मारपीट भी गई। इसके बाद उन्हें पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। लोगों ने बताया- एक साधु ने अपना नाम सोहन बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से आधार कार्ड की कॉपी मिली।

इसमें उसका नाम शमीम दर्शाया गया।दूसरी की तलाशी में आधार कार्ड पर गौरव नाम दर्शाया गया मगर आधार कार्ड पर फोटो 15 साल के बच्चे की लगी हुई थी। पूछताछ में तीनों साधु यमुनानगर के बता रहे थे। लोगों ने तीनों साधुओं पर बच्चा चुराने का भी आरोप लगाया।

इंस्पेक्टर लिसाड़ी गेट जितेंद्र सिंह का कहना है,तीनों साधुओं को स्थानीय लोग और स्थानीय पार्षद अभिनव अरोड़ा लेकर आए थे। लोगों ने साधुओं को फर्जी बताया। लेकिन जांच में तीनों साधु नाथ समुदाय के मिले हैं।

तीनों के नाम गौरव, गोपी और सुनील है। तीनों ही साधु हरियाणा के यमुनानगर के दरवामाजिरी गांव थाना सदर निवासी हैं। गांव के प्रधान और स्थानीय पुलिस ने इनकी पहचान की सही पुष्टि भी की है। तीनों ही साधु घूमकर अपना जीवन यापन करते हैं। तीनों की कोई क्रिमिनल हिस्ट्री भी नहीं है।

पढ़ें :- Switzerland Blast : स्विट्जरलैंड के बार बम ब्लास्ट में कई लोगों के मारे जाने की खबर, नए साल के जश्न के बीच धमाका
Advertisement