VIRAL VIDEO: स्कूल के समय में छात्रों के जीवन में कई बार ऐसे पल आते हैं जिन्हें वो जिंदगी भर याद रखते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर स्कूल में म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाते हुए कुछ लड़कों के गाने का वीडियो सामने आया है। जिसमें करीब पांच-छह लड़कों ने मिलकर इतनी शानदार म्यूजिकल जैमिंग की है कि जिसे देखकर आपको भी अपने स्कूल के दिनों की याद आ जाएगी।
पढ़ें :- Viral Video: टक्कर के बाद भाग रहा था ड्राईवर, टैक्सी रुकवाने के लिए छत पर बैठ गया पीड़ित
स्कूल के इस वीडियो में आप देखेंगे कि कुछ छात्र म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के साथ म्यूजिकल जैमिंग कर रहे हैं। कोई तबला बजाता नजर आ रहा है तो कोई हारमोनियम बजा रहा है। सारे छात्र मिलकर काफी इन्जॉय करते हुए ‘पहला तेरे नैन मैं देखे फेर देख्या तेनु नी’ गाने पर सुर, लय और ताल के साथ गाते नजर आ रहे हैं।
यह वाकई दिल को छू लेने वाला वीडियो है। जिसे देखकर इंटरनेट की जनता का भी दिल खुश हो गया है। म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजाते छात्रों के इस दिल छू लेने वाले वीडियो को इंस्टाग्राम के हैंडल ( tushar_pant) पर शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 6 लाख से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं। इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसे कितना पसंद किया जा रहा है।