सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में सड़क पर मछलियां बिखरी पड़ी नजर आ रही हैं वहीं लोग उन्हें बटोरते दिख रहे है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो बिहार के कटिहार का बताया जा रहा है। यहां मछलियों से एक गाड़ी अनियंत्रित हो गई। जिसकी वजह से मछलियां सड़क पर गिर गई। मछलियों को बीनने के लिए लोगो में लूट मच गई।
पढ़ें :- Hijab Controversy : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नुसरत के नौकरी जॉइन न करने पर कहा-'नौकरी रिफ्यूज करें या जहन्नुम में जाएं'
#ViralVideos : बिहार में मछलियों से भरी पिकअप हुई अनियंत्रित, सड़क पर बिखरी मछली बटोरने के लिए मची लूट pic.twitter.com/J3Pxjn4eBI
— princy sahu (@princysahujst7) July 31, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये तस्वीर कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के मिर्चाईबारी हरिशंकर नायक स्कूल के सामने की है। जहां एक बच्चे को बचाने के लिए मछली लदी पिक अप वैन ब्रेक लेने के दौरान अनियंत्रित हो गई और गाड़ी के कंटेनर में रखीं मछली छिटककर सड़क पर गिर गईं। फिर आस-पास के लोगों ने मौके की नजाकत को देखते हुए मछलियां लूटना शुरु कर दिया। देखते ही देखते सड़क से सभी मछलियां गायब हो गईं।