Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Viral Video: कानपुर में मैच के दौरान बांग्लादेश क्रिकेट टीम फैन की कथित पिटाई मामले में पुलिस ने कही ये बात

Viral Video: कानपुर में मैच के दौरान बांग्लादेश क्रिकेट टीम फैन की कथित पिटाई मामले में पुलिस ने कही ये बात

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज शुक्रवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के दौरान बांग्लादेश क्रिकेट टीम के जबरा फैन की तबीयत बिगड़ने पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सोशल मीडिया में उनके कई वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें उन्हें कुछ लोग ले जाते नजर आ रहे है तो किसी वीडियो में वो कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं और आस पास कई लोगो ने उन्हें घेर रखा है।

पढ़ें :- Kanpur Fire Accident : कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र में एक घर में अचानक भीषण आग लगी, हादसे में तीन की मौत

वायरल वीडियो में बांग्लादेश टीम के फैन के साथ कथित मारपीट और अभद्रता की बता कही जा रही है। वायरल वीडियो में सुरक्षाकर्मी बांग्लादेश टीम के फैन को स्टेडियम के बाहर ले जाते नजर आ रहे हैं। फिर उन्हें कुर्सी पर बैठाते हैं और पानी पिलाते है।

पढ़ें :- Viral video: कानपुर के हैलट हॉस्पिटल में गार्डो ने मिलकर तीमारदार को पीटा, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वीडियो

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था ने मीडिया को बताया कि बांग्लादेशी प्रशंसक के शरीर में पानी की कमी हो गई थी और उसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि, ‘बांग्लादेशी प्रशंसक गहरी सांस ले रहा था और जब एक पुलिस आरक्षी (कांस्टेबल) वहां पहुंचा तो वह (बांग्लादेशी प्रशंसक) उससे बात करने से पहले ही बेहोश हो गया, लेकिन अब वह ठीक है।’

घटना से संबंधित अन्य विवरण का पता लगाया जाना अभी बाकी है।यह घटना ग्रीन पार्क के पास दक्षिणपंथी समूहों के विरोध प्रदर्शन के बीच हुई है, जिसमें प्रदर्शनकारियों ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों का हवाला देते हुए टेस्ट मैच रद्द करने की मांग की है। पुलिस ने कहा कि उसने अंतरराष्ट्रीय मैच के मद्देनजर इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है।

पढ़ें :- IND vs BAN: कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन भी बारिश ने मजा किया किरकिरा; अभी तक शुरू नहीं हो पाया खेल

वहीं इस मामले पर कल्याणपुर ACP अभिषेक कुमार पांडे ने कहा, “मैच के दौरान एक टाइगर नामक व्यक्ति की अचानक तबियत खराब हो गई। मेडिकल टीम की मदद से उन्हें अस्पताल भेजा गया। अब उनकी तबियत ठीक है और उनके साथ एक अधिकारी को तैनात किया गया है ताकि उन्हें अगर कोई परेशानी हो तो तुरंत उन्हें मदद मुहैया कराई जा सके। उनके साथ मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई है।

बांग्लादेशी समर्थक टाइगर की तबीयत खराब होने पर मैच के नोडल अधिकारी अभिषेक पांडे ने कहा कि ‘उसके साथ कोई मारपीट नहीं हुई है। वह ग्राउंड के अंदर मौजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पास लेटा था। उसको कुर्सी पर बैठाया गया। मेरे कर्मचारियों ने उसको स्टेशन पर लिटाया, उसके बाद हमने उसको एंबुलेंस से हास्पिटल भेजा। वह बार-बार बालकनी की तरफ जाने की कोशिश कर रहा था, जिसे लेकर उसे रोक लिया गया। हालांकि मारपीट की बात बिल्कुल गलत है।

पढ़ें :- कानपुर में हिंदू परिषद कार्य़कर्ताओं ने किया भारत बांग्लादेश मैच विरोध, मैच रद्द करने की मांग
Advertisement