यूपी के मुजफ्फरनगर में एक युवती का बुर्का पहने युवती के साथ बदसलुकी और मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में कुछ लोग युवती का बुर्का खींचते नजर आ रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आरोपी लंगड़ाते हुए चलते नजर आ रहे हैं।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खालापार क्षेत्र की रहने वाली एक महिला उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस लिमिटेड नामक कंपनी में काम करती है और किस्त वसूली का काम करती है। मंगलवार 12 अप्रैल को महिला ने अपनी बेटी को कंपनी में काम करने वाले युवक सचिन के साथ सुजडू गांव भेजा था। दोनो एक बाइक पर सवार होकर वसूली करने के लिए गए थे।
ये लोग मुजफ्फरनगर में युवती का बुर्का खींच रहे थे, हिंदू युवक के साथ मारपीट कर रहे थे, इनकी वीडियो वायरल हुई. पुलिस ने ख़ातिरदारी की है, अब इनकी चाल देखिये pic.twitter.com/3iTzQbOYtp
— Priya singh (@priyarajputlive) April 14, 2025
पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार
जब वे खालापार मोहल्ले की दर्जी वाली गली से गुजर रहे थे, तभी अचानक कुछ स्थानीय लोगो ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। पीड़िता का आरोप है कि इन लोगो ने बिना किसी वजह उनके साथ गाली गलौज की। जातिगत और धार्मिक टिप्पणी की और हाथापाई की।
इस दौरान मौके पर मौजूद किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही खालापार थाना पुलिस मौके पर पहुंची किसी तरह युवक युवती को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गई। वहां युवती लिखित तहरीर दी। जिसके आधार पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। सीओ राजू कुमार साव ने बताया कि वायरल वीडियो की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तेजी से जांच की और वीडियो फुटेज की मदद से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।