Viral Video: मध्यप्रदेश के इंदौर से एक वीडियो सामने आ रहा है, जहां बीच सड़क पर बारिश के दौरान एक कपल रोमांटिक डांस कर रहा है. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वीडियो इंदौर के भंवर कुआं क्षेत्र का बताया जा रहा है. डांस को देख लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
पढ़ें :- Aaliyah Kashyap Wedding Reception: सुहाना खान को साड़ी में भीं देख भड़के ट्रोलर्स, कहा- चलना तक तो आता नहीं...
लोगों को कहना है कि सड़क इस तरह के काम के लिए नहीं होता इससे आने-जाने वाले लोगों को दिमाग खराब होता है.बताया जा रहा है कि ये वीडियो राज्य की आर्थिक राजधानी इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र का है। भीषण गर्मी के बाद हुई पहली बारिश से इंदौर भीगा तो वहीं, कपल सड़क पर डांस करते दिखा।
बारिश में युवक-युवती सड़क पर डांस का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इस वीडियो में एक रोमांटिक सॉन्ग भी बज रहा है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। किसी ने कहा कि ये नए दौर का इंदौर है तो किसी ने कमेंट करते हुए लिखा कि संस्कार खत्म हो गए हैं।
पहली बारिश में #इंदौर की सड़कों पर रोमांस करते दिखे कपल, #वायरल वीडियो इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र का बताया जा रहा है pic.twitter.com/fd7NBt1O1u
— journalist Rajeev Kumar (@journal49593051) June 25, 2023
पढ़ें :- Viral Video: बंदर के साथ शख्स ने किया ऐसा कारनामा, देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
बताया जा रहा है कि वीडियो भंवरकुआं थाना क्षेत्र का है। इस इलाके में बड़ी संख्या में हॉस्टल और कोचिंग क्लासेस हैं। यहां बड़ी संख्या में पढ़ने के लिए छात्र और छात्राएं रहती हैं। बीआरटीएस के पास चौपाटी भी है। जहां हमेशा युवाओं की भीड़ रहती है। ये वीडियो भी उसी इलाके का बताया जा रहा है।