Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Viral video: घुटनो पर बैठ… कहकर दिल्ली में क्लब के बाहर बदमाशों ने बाउंसर्स पर तान दी पिस्तौल, गाली गलौज की और फायरिंग करके फरार हो गए

Viral video: घुटनो पर बैठ… कहकर दिल्ली में क्लब के बाहर बदमाशों ने बाउंसर्स पर तान दी पिस्तौल, गाली गलौज की और फायरिंग करके फरार हो गए

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date
he bullies pointed pistols at the bouncers outside the club in Delhi

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक शख्स क्लब के बाहर बैठे बांउसर्स पर बंदूक तान देता है। फिर उनके साथ गाली गलौज करता है। उनसे घुटनो पर बैठने को मजबूर किया और बंदूक की नोक पर क्लब के अंदर घुसते नजर आ रहे है। क्लब के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई जो अब वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- NTPC की एक के बाद एक तीन यूनिटें ठप, यूपी समेत नौ राज्यों में गहराया बिजली संकट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी स्थित क्लब का बताया जा रहा है। जैसा कि वीडियो में नजर आ रहा है हथियारों से लैस चार बदमाश सीमापुरी इलाके के एक क्लब में आते हैं। एक बदमाश क्लब के बाहर खड़े बाउंसर जिसमें महिला भी शामिल है घुटनों पर बैठने के लिए धमकी देता है। इसके बाद दो बदमाश ताबड़तोड़ हवा में फायरिंग शुरू कर देते है।

फिलहाल गोली किसी को नहीं लगी है।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वारदात पांच सितंबर की बताई जा रही है। गुरुवार देर रात कार सवार चार शूटरों ने इस वारदात को अंजाम दिया बदमाशों ने महिला बाउंसर को बंधक बनाकर सर पर पिस्टल रखी और सभी बाउंसर को पैरों के बल बैठाया और उसके बाद क्लब पर ताबड़तोड़ फायरिंग की।

दिल्ली पुलिस के अनुसार एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी की तलाश में जुटी है। पुलिस ने जिस बदमाश को गिरफ्तार किया है वह लोनी का निवासी है। क्लब में फ्री एंट्री मांग रहे थे, जब बाउंसर्स ने फ्री में क्लब के अंदर नहीं जाने दिया तो इस वारदात को अंजाम दिया।

Advertisement