SDM Udit Pawar turned the Complainant into a Cock: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के मीरगंज के एसडीएम का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति मुर्गा बना हुआ है और एसडीएम उदित पवार (SDM Udit Pawar) सामने अपनी कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जो व्यक्ति मुर्गा बना हुआ है वह एक फरियादी है जो मीरगंज के एसडीएम साहब के पास शमशान की जमीन पर कब्जा की शिकायत को लेकर आया था। जिसे एसडीएम साहब ने मुर्गा बना दिया।
पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार
#ViralVideo : शमशान की जमीन कब्जामुक्त कराने आए फरियादी को मीरगंज SDM ने बनाया मुर्गा, सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा वीडियो pic.twitter.com/F566VyEQfN
— princy sahu (@princysahujst7) September 16, 2023
मुर्गा बना हुआ व्यक्ति मंडनपुर से अपनी फरियाद लेकर एसीएम के ऑफिस में आया था
पढ़ें :- Viral Video: मेरठ में कार टकराने पर जमकर चले लात घूंसे, वायरल हो रहा है वीडियो
जिस फरियादी को एसडीएम उदित पवार ने मुर्गा बनाया है उस व्यक्ति मंडनपुर से अपनी फरियाद लेकर एसीएम के ऑफिस में आया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंडनपुर के कुछ और लोग भी एसडीएम से मिलने पहुंचे थे। गांव वालों ने बताया कि गांव में मिश्रित आबादी है।
गुस्साएं गांव वालों ने एसडीएम के ऑफिस के बाहर नारेबाजी करनी शुरु कर दी
शमशान घाट न होने से अंतिम संस्कार में कई दिक्कतें होती है। गांव में शमशान के लिए एक जगह आरक्षित है, मगर दूसरे समुदाय के लोगों ने इसे कब्रिस्तान में मिला लिया है। ग्रामीणों ने पैमाइश कराकर शमशान की जमीन को अलग करने की मांग की है। आरोप है कि शिकायत सुनते ही एसडीएम भड़क गए। उन्होंने एक व्यक्ति को मुर्गा बनवा दिया। अन्य लोगो से भी अभद्रता की। जिससे गुस्साएं गांव वालों ने एसडीएम के ऑफिस के बाहर नारेबाजी करनी शुरु कर दी।
जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत की गई है वह कब्रिस्तान के नाम ही दर्ज
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसडीएम उदित पवार ने बताया कि शिकायतकर्ता को मुर्गा बनने के लिए नहीं कहा था। वह खुद ही उनकी मेज के आगे जमीन पर मुर्गा बन गया। उसके साथ आए लोगो ने उसका वीडियो बनाकर साजिश के चलते वायरल कर दिया। उनकी छवि को बिगाड़ने के लिए ऐसा किया गया। वहीं शिकायत को लेकर एसडीएम ने बताया कि जिस जमीन पर कब्जा किए जाने की शिकायत की गई है वह कब्रिस्तान के नाम ही दर्ज है।
पढ़ें :- Strange case: कौशांबी में अजब गजब मामला, मुर्गे की हत्या का मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंचा युवक
वहीं दूसरी तरफ घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रारंभिक जांच में डीएम ने SDM को पद से हटा दिया है और जिला मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। डीएम के कहना है कि प्रारंभिक जांच में लापरवाही नजर आ रही है। देश दीपक सिंह को SDM मीरगंज के पद पर तैनात कर दिया गया है।