दिल्ली मेट्रो में आये दिन कभी डांस तो कभी कोई हरकत करते वीडियो वायरल होते ही रहता है। ताजा वीडियो में नजर आ रहा है कि मेट्रो में दो युवक आपस में किसी बात कर लड़ रहे होते हैं। इतने में एक युवक अपनी चप्पल निकालता है और दूसरे युवक को मारना शुरु कर देता है।
पढ़ें :- सपा सांसद वीरेंद्र सिंह का अजीबो-गरीब दावा, बोले-भगवान श्री राम थे समाजवादी, वनवास में PDA से ली मदद, बीजेपी वालों ने चुगली कर मां सीता को घर से निकलवाया
वहीं दूसरा युवक भी उसे थप्पड़ जड़ देता है। वहीं मेट्रो में सवार किसी यात्री ने इस मारपीट का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
दिल्ली मेट्रो का नया वीडियो वायरल,
चप्पल निकालकर युवक को पीटने लगा शख्स#DelhiMetro #VIralVideo #trending #News #Hindi pic.twitter.com/c8CW0XjqVS — ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) July 31, 2024
पढ़ें :- KGMU ने महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव पर FIR दर्ज करने की मांग, कहा- नहीं हुआ एक्शन तो बंद कर देंगे OPD सेवाएं
विवाद ऐसा बढ़ा कि एक युवक नीचे झुका और पांव से चप्पल निकालकर दूसरे के गाल पर दे मारी। इतने में दूसरे शख्स ने भी चप्पल मारने वाले को थप्पड़ पर थप्पड़ जड़ने शुरू कर दिए। उसके बाल खींचकर खुद वहां से हट गया। इस दौरान चप्पल वाला शख्स उसका पीछा करने लगा। तभी एक अन्य यात्री ने उसे रोका और जैसे-तैसे करके मामला खत्म हो गया।