गुजरात के अमरेली से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां के एक गोदाम में मजदूरों पर अनाज से भरी बोरियां गिर गई। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। सभी घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई। इसकी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
पढ़ें :- अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर लिखा, चुनाव आयोग वोटिंग कम करवाने की इस साज़िश को करे नाकाम
गेहूं की बोरियां उतारते समय हुआ हादसा
पांच मज़दूर दबे
एक की मौत चार घायल#Amreli pic.twitter.com/D6CZ7nsyeu— Archana Pushpendra (@archanapsp) September 9, 2024
घटना की सूचना पाकर पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत मजदूर का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार सोमवार को गोदाम में पांच मजदूर काम कर रहे थे। ये मजदूर गोदाम में रखी गेहूं की बोरियों को उतार रहे थे। इसी दौरान नीचे की एक बोरी खिसक गई और देखते ही देखते सभी बोरियां भरभराकर मजदूरों के ऊपर गिर गई। बोरियों के नीचे दबे मजदूर चीखने चिल्लाने लगे।
पढ़ें :- Video : जब अचानक रामजी पोहेवाले की दुकान पर पहुंचे राहुल गांधी, उनकी समस्याओं को जाना और समाधान को लेकर की चर्चा
इनकी चीखें सुनकर गोदाम के बाहर मजदूर दौड़ कर आए और बोरियों को हटाते हुए सभी मजदूरों को बाहर निकाला। आनन फानन में घायल मजदूरों को हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया है। बाकी घायल मजदूरों का इलाज चल रहा है।