सोशल मीडिया में हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो दिल्ली देहरादून बाईपास का बताया जा रहा है। वीडियो में नोटो की माला पहने दूल्हा तेज रफ्तार लोडर पर चढ़कर उसे रोकने की कोशिश करने लगा। जब लोडर नहीं रुकता तो दूल्ही एकदम किसी फिल्म के हीरो की तरह खिड़की के रास्ते से लोडर के केबिन में घुस जाता है और ड्राइवर को गाड़ी रोकने पर मजबूर कर देता है।
पढ़ें :- Viral video: Christmas पर हजरतगंज के कैथड्रल चर्च के पास हरे कृष्णा..कृष्णा कृष्णा हरे हरे के भजन के साथ सेलिब्रेशन
गाड़ी रुकते ही ड्राइवर की खूब पिटाई करता है। ड्राइवर के माफी मांगने और लोगो की अपील पर हालंकि पिटाइ के बाद ड्राइवर को बिना पुलिस के हलावे किए छोड़ देता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परतापुर थाना क्षेत्र के दिल्ली देहरादून बाईपास स्थित डुंगरावली गांव के रहने वाले देवकुमार की बारात शनिवार को डुगरावाली से चलकर गगोल रोड स्थित अक्षरोंडा गांव जाने के लिए तैयार हो रही थी।
मेरठ से एक दूल्हे का अपनी बारात से ठीक पहले का हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है। दूल्हे ने केवल दस रुपए के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी है। तेज रफ्तार लोडर पर चढ़कर उसे रोकने की कोशिश की। जब लोडर नहीं रुकता तो फिल्मी हीरो की तरह खिड़की के रास्ते केबिन में घुस जाता है.#मेरठ #up pic.twitter.com/NpzY4HFFGf
— yogesh hindustani (@yogeshhindustan) November 24, 2024
पढ़ें :- Heart Attack : पत्नी की सेवा के लिए VRS लिया, विदाई पार्टी में ‘जीवन साथी’ ने छोड़ा दिया साथ, देखें वायरल वीडियो
बारात निकलने से पहले गांव के बाहर बने मंदिर पर पूजा पाठ चल रहा था। इस दौरान दूल्हे के गले में सौ और सहबाला बने भतीजे के गले में दस रुपए के नोटो की माला थी। एक चरफ दूल्हा घोड़ी पर चढ़ने जा रहा था तो दूसरी ओर एक लोडर चालक उसके बगल में खड़े सहबाला के गले में नोटो की माला मेंसे एक नोट छीनकर भागने लगा। सभी लोग चौक गए। महिलाएं शोर मचाने लगी।शोर सुनकर दूल्हा फुल स्पीड में लोडर के पास दौड़ा।
फिल्मी स्टाईल में ही सिलेडर सप्लाई करने वाले युवक की बाइक पर चढ़कर लोडर का पीछा किया। फिर लोडर चालक रोकने का इशारा किया,लेकिन उसके लोडर नहीं रोका। दूल्हे ने फिल्मी स्टाइल में चलती बाइक से तेज रफ्तार लोडर पर पीछे से चढ़ गया।
इसके बाद लोडर पर बंधी रस्सी के सहारे आगे ड्राइवर के केबिन में पहुंच गया। दूल्हे को इस तरह अपनी गाड़ी के केबिन पर देखने के बाद ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी तो खिड़की के रास्चे एकदम हीरो की तरह केबिन में अंदर घुस गया। गाड़ी को रुकवाकर ड्राइवर की जमकर पिटाई की। जिस तरह फिल्मी अंदाज में दूल्हे ने दस रुपए की नोट के लिए अपनी जान पर खेल गया सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।