Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Viral Video: स्कूल ड्रेस पहने इस लड़की ने जूते दे दो पैसे ले लो… गाने पर की इतनी जर्बदस्त एक्टिंग, Expression देख लोग बोले इसने तो माधुरी दीक्षित कर कर दिया फेल

Viral Video: स्कूल ड्रेस पहने इस लड़की ने जूते दे दो पैसे ले लो… गाने पर की इतनी जर्बदस्त एक्टिंग, Expression देख लोग बोले इसने तो माधुरी दीक्षित कर कर दिया फेल

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

सोशल मीडिया में स्कूल ड्रेस पहने एक स्टूडेंट का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में लड़की ने हम आपके है कौन फिल्म के गाने पर इतनी जर्बदस्त एक्टिंग की सोशल मीडिया में लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

पढ़ें :- Trending video: लड़के के डांस वीडियो ने मचाया धमाल, डांस मूव्स देख अच्छे अच्छे हुए दंग

स्कूल ड्रेस में दो चोटियां में इस लड़की ने हम आपके है कौन फिल्म के गाने जूते दे दो पैसे ले लो…. पर इतने जर्बदस्त एक्सप्रेशन दिए है कि लोग कह रहे हैं कि इसने माधुरी को फेल कर दिया है।इसी बीच एक स्कूल ड्रेस में छात्रा ने जूते दो पैसे लो गाने पर ऐसा डांस और एक्सप्रेशन दिए की फैंस तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।

 

एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में ब्लू कलर की स्कूल ड्रैस पहने बच्ची दो चुटिया में हम आपके हैं कौन के सलमान खान और माधुरी दीक्षित पर फिल्माए गए गाने जूते दो पैसे लो पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। वहीं हर एक लिरिक्स को बखूबी एक्सप्रेशन के साथ बयां कर रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, सरकारी स्कूल की बालिकाओ का टैलेंट भी कुछ कम नहीं है। एक्सप्रेशंस में तो माधुरी दीक्षित को भी फेल कर दिया इसने।

Advertisement