Tiger in Ranthambhore: रणथंभौर नेशनल पार्क में सैलानियों का एक समूह उस वक्त दहशत में चीखने लगा, जब अचानक उनके सामने एक बाघ कूद पड़ा। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद वन सफारी के दौरान पर्यटकों के सूझबूझ और जानवरों के प्रति उचित व्यवहार को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। रणथंभौर नेशनल पार्क नाम के इंस्टाग्राम यूजर @ranthambhorewildlife ने इस वीडियो को साझा किया है।
पढ़ें :- Viral video: दूल्हा दूल्हन को फेरे कराते समय ऐसा क्या हुआ कि भड़क गए पंडित जी, मेहमानों को फेंक कर मारी पूजा की थाली, देखें वीडियो
इस क्लिप में सैलानियों का एक समूह सड़क के किनारे खड़ा दिखाई दे रहा है। उनके और जंगल के बीच सिर्फ एक पत्थर की दीवार है। अचानक, बाघ बिना किसी चेतावनी के दीवार पर कूद जाता है, जिससे पर्यटक चौंक जाते हैं। इसके बाद बाघ कुछ देर के लिए स्तब्ध खड़े कौवों को देखता है और फिर राहत की सांस लेते हुए दीवार के सहारे चलने लगता है।
साथ ही इस वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि सैलानी जंगल के अंदर एक सफारी जीप पर सवार हैं। तभी अचानक सड़क के किनारे बनी दीवार को फांदते हुए एक बाघ आ जाता है। बाघ को देखकर सभी सैलानी सहम जाते हैं। हालांकि, उन्होंने अपनी सूझबूझ से बहुत शांति से बाघ को वहां से जाने दिया। यह घटना एक बार फिर हमें जंगली जानवरों के प्रति सतर्क रहने की याद दिलाती है।
अभी तक इस क्लिप को 50 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, इस वीडियो को 13 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघ का करीबी दीदार..” । कमेंट सेक्शन में भी सोशल मीडिया यूजर्स ने कई रोचक टिप्पणी की है। कई यूजर्स ने तो इस रोमांचकारी मुलाकात की सराहना की। एक यूजर ने कमेंट्स में लिखा “क्या रोमांच है,” एक यूजर ने लिखा कि “यह एक शानदार अनुभव है”।