Train passes over woman lying on railway track: जाको राखे साईयां मार सके न कोई…आपने ये कहावत तो सुनी ही होगी। ये सच होते अब देख लीजिए। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आप भी यहीं कहेंगे। दरअसल सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला रेलवे ट्रैक पर लेटी नजर आ रही हैं वहीं दूसरी तरफ उसके ऊपर से ट्रेन गुजरती हुई दिखाई दे रही है।
पढ़ें :- Trending video: लड़के के डांस वीडियो ने मचाया धमाल, डांस मूव्स देख अच्छे अच्छे हुए दंग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो तेलंगाना के विकाराबाद जिले के नवंदगी में एक जंक्शन का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला अपनी सहेली के साथ पटरी पार कर रही थी, तभी उसका पैर फिसला और वह रेलवे ट्रैक पर ही गिर गई। मालगाड़ी को आता देख अपनी जान बचाने के लिए महिला पटरी पर लेट गई।
#तेलंगाना के #विकाराबाद जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.. जहां एक महिला ट्रेन के पटरियों के बीच लेटी है और देखते ही देखते पूरी मालगाड़ी ऊपर से गुजर गई..#viralvedio #Telangana #indianrailway pic.twitter.com/FSwqU6kqFN
— Vinit Tyagi(Journalist) (@tyagivinit7) August 26, 2024
पढ़ें :- Trending video: पापा ने कुछ इस तरह व्हीलचेयर पर बैठे बैठे डांस परफॉर्मेंस में दिया बेटी का साथ, दिल छू लेने वाला वीडियो हुआ वायरल
जब तक मालगाड़ी ऊपर से गुजरती रही, इस दौरान महिला बिना घबराये जरा भी हिली डुली नहीं।ट्रैक से चिपक कर सीधी लेटी रही। हालांकि एक बार महिला ने अपना सिर ऊपर करने की कोशिश की, तो वीडियो बना रहे व्यक्ति ने महिला को ऐसा न करने को कहा।
व्यक्ति की बात को मानते हुए महिला मालगाड़ी जाने के बाद ही ट्रैक से उठी। इस घटना को महिला की सहेली भी दूर से खड़े होकर देख रही थी और ट्रैक के दूसरी तरफ उसका इंतजार कर रही थी। मालगाड़ी गुजरने के बाद महिला उठी और अपने दोस्त से जाकर मिली। महिला को इस हादसे में जरा सी भी चोट नहीं आई है। इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने इस घटना का वीडियो बना लिया। जो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।