उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक अनोखा विरोध प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां जलकल अधिकारी आर के यादव के कामकाज से नाराज महिला पार्षद उनके कार्यालय फूल, माला और अगरबत्ती लेकर पहुंच गई। इतना ही नहीं उसने वहां उनकी आरती भी उतारी। महिला पार्षद की इस गांधीगिरी वाला वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।
पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire : सीएम योगी ने मृतकों के परिजन को पांच-पांच लाख तो घायलों को 50000 रुपये की आर्थिक मदद का किया ऐलान
वायरल वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक अधिकारी अपनी कुर्सी पर बैठा कुछ खा रहे हैं और साथ में फोन पर बात कर रहे हैं। वहीं महिला अगरबत्ती जलाती हुई नजर आ रही है जबकि पास में ही पॉलीथीन में फूल व माला भी रखा हुआ नजर आ रहा है।
#ViralVideos – कानपुर में जलकल अधिकारी के काम काज से नाराज महिला पार्षद ने उनके ऑफिस में दर्ज किया अनोखा विरोध, अगरबत्ती, फूलमाला के साथ की आरती। @nagarnigamknp pic.twitter.com/dvUK6CteoO
— princy sahu (@princysahujst7) December 2, 2023
पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बड़ा एक्शन, ड्यूटी से गैरहाजिर आठ डाक्टरों को किया बर्खास्त
इस बीच महिला पार्षद माला निकालती है और अधिकारी के पास रख देती है और साथ में अगरबत्ती से आरती उतारने लगती है। वहीं एक व्यक्ति महिला के साथ में और दूसरा हाथ में मोबाइल लेकर वीडियो बनाता नजर आ रहा है। उसके अलावा एक व्यक्ति और भी है जो वीडियो बना रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वार्ड 14 की महिला पार्षद जिनका नाम शालू कनौजिया है उन्होंने एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीते छह माह से पानी की समस्या की शिकायत पर कोई कार्रवाई न होने से नाराज महिला पार्षद अधिशाषी अभियंता के ऑफिस जा पहुंची। उनके ऑफिस में महिला पार्षद ने माला, फूल और अगरबत्ती के साथ आरती उतारी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वार्ड 14 से महिला पार्षद शालू कनौजिया का दावा है कि जूही गढ़ा शहीद पार्क में लगी ट्यूबवेल की मोटर छह दिनों से खराब पड़ी है। इसकी शिकायत जलकल जोन 3 में अधिशाषी अभियंता आर के यादव से की गई। पर कोई कार्रवाई न हुई। जिसकी वजह से लोगो को पानी की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है।