सोशल मीडिया में चैन स्नैचिंग का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो दिल्ली के विवेक विहार का बताया जा रहा है। जैसा कि वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि एक स्कूटी सवार बुजुर्ग शख्स दो बाइक सवार लोग रोकते है।
पढ़ें :- पान का पत्ता एंटीऑक्सीडेंट से होता भरपूर,आपकी बॉडी को एक साथ मिलते हैं कई लाभ
दिल्ली के विवेक विहार में रास्ता पूछने के बहाने स्कूटी सवार को रोका और चाकू दिखा लूट कर फ़रार हो गये। #DelhiCrime pic.twitter.com/IR0J7KPTKr
— Jitender Sharma (@capt_ivane) October 22, 2024
दोनो में से एक बाइक सवार शख्स जिसने सिर पर हेलमेट लगाया हुआ है बुजुर्ग के पास आकर पता पूछने लगता है। बुजुर्ग शख्स उसे पता बता रहा होता है। इतने में हेलमेट पहने शख्स पहले अपनी बाइक पर बैठे साथी के पास जाता है और फिर बुजुर्ग व्यक्ति से आकर पहले उसकी स्कूटी की चाभी निकालता है चाकू दिखाता है और फिर चैन लूट कर दोनो फरार हो जाते है।
पढ़ें :- श्री अकाल तख्त साहिब के सामने सीएम भगवंत मान ने रखा अपना पक्ष, वीडियो वायरल होने के बाद जमकर हो रही थी आलोचना
बुजुर्ग व्यक्ति जब तक कुछ समझ पाता, बुजुर्ग स्कूटी को वहीं छोड़ उनके पीछे भागने की कोशिश करता है लेकिन तब तक दोनो शातिर स्नैचर वहां से नौ दो ग्यारह हो चुके थे। यह घटना मंगलवार की सुबह की बताई जा रही है।