सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में रेस्टोरेंट में फंगस से भरी पैटीज सर्व किये जाने का दावा किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले का बताया जा रहा है।
पढ़ें :- Viral Video : Christmas Party में इंफ्लुएंसर ने ब्रेस्ट मिल्क ऑफर किया, यूजर वीडियो देखकर हैरान
पेटीज खाने के शौकीन, ध्यान रखें…
उ.प्र वाराणसी के रामकटोरा स्थिति मशहूर रेस्टुरेंट में एक युवक ने खोली पेटीज़ जिसमे अंदर क्या स्वयं देखें. आपके डाक्टर अक्सर आपको ऐसी चीजों को क्यों खाने के लिए मना करते है वीडियो देख कर समझ सकते है! कृपया इस तरह फास्ट फूड व अन्य खानों से परहेज… pic.twitter.com/rhnGqGjvXq— Tushar Rai (@tusharcrai) July 30, 2024
यहां स्थित फेमस रेस्टोरेंट राम कटोरा का बताया जा रहा है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यहां एक युवक ने पैटीज ऑर्डर की थी। जो पैटीज सर्व की गई उसमें फंगस लगी हुई थी। सोशल मीडिया में यह वीडियो वायरल हो रहा है।