उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में पुलिस वसूली और छीनैती से परेशान ई रिक्शे वाले ने बुधवार को एसएसपी कार्य़ालय के गेट पर आत्मदाह का प्रयास किया। युवक के खुद को आग लगाने की घटना से हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई। तब तक युवक गंभीर रुप से झुलस चुका था। युवक के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने उसे बरेली रेफर कर दिया।
पढ़ें :- जूनियर इंजीनियर ने खोली यूपी जल जीवन मिशन में हो रहे भ्रष्टाचार की पोल, विभाग के प्रमुख पर भी उठाए सवाल, राष्ट्रपति से लेकर सीएम तक की शिकायत
बदायूं में SSP कार्यालय के सामने युवक ने खुद को लगाई आग… pic.twitter.com/s406rjc28s
— Priya singh (@priyarajputlive) January 1, 2025
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एसएसपी कार्यालय के बाहर हुई इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पुलिस वसूली और छीनैती से परेशान ई रिक्शे वाले ने आत्मदाह की कोशिश की। पीड़ित गुलफाम का दावा है कि 2 दिन पहले मुझसे ई रिक्शा चलाने के दौरान 2200 रुपए छीन लिए गए। इस घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। सीओ ने डोडा लगाकर जेल भेजने की धमकी दी। जबकि दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि गुलफाम पर उसकी महिला रिश्तेदार ने एक दिन पहले ही एफआईआर कराई थी, इसलिए वो तनाव में था।
पढ़ें :- शीतलहर के बीच इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी, उत्तर भारत में और बढ़ेगी ठिठुरन
इस मामले में एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार का कहना है कि गुलफाम का अपने ससुराल वालों से दो साल से विवाद चल रहा है, जिसके जनपद के अलग-अलग थानों में कई मुकदमा दर्ज है। 30 तारीख को यह अपनी ससुराल गया था।
एसएसपी ने बताया कि गुलफाम द्वारा ससुराल में किए गए झगड़े के बाद उसकी साले की पत्नी द्वारा एक मामला दर्ज कराया गया। इसी तनाव के चलते उसने आत्मदाह की घटना को अंजाम दिया। जहां पुलिसकर्मियों ने इसे तुरंत ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे बरेली रेफर कर दिया गया।