सोशल मीडिया में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें दो युवकों को बीच सड़क पर एक व्यक्ति डंडे से पीट रहा है। यह वीडियो मध्य प्रदेश के उमरिया का बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन दोनो युवकों ने एसडीएम की गाड़ी को ओवरटेक करना महंगा पड़ गया। युवकों को एसडीएम की मौजूदगी में लाठियों से पीट दिया। जिसमें दोनो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए है।
पढ़ें :- Viral Video: टक्कर के बाद भाग रहा था ड्राईवर, टैक्सी रुकवाने के लिए छत पर बैठ गया पीड़ित
आरोप है कि एसडीएम अमित सिंह की मौजूदगी में दोनो युवकों को पीटा गया। घायल युवकों ने आरोप लगाया है कि एसडीएम ने भी उनके साथ मारपीट की। फिलहाल युवकों की पीटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
SDM साहब क्या अपने संविधान नहीं पड़ा और आप SDM बन गए
MP बांधवगढ़ एसडीएम ने दो युवकों को लाठी डंडों से पिटवा दिया क्योंकि अपनी गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर नाराज हो गए। आशा है एमपी सरकार न्याय करेगी।
pic.twitter.com/08gDlTsHj0— Dinesh Kumar (@Dineshk8853) January 23, 2024
पढ़ें :- Trending video: लड़के के डांस वीडियो ने मचाया धमाल, डांस मूव्स देख अच्छे अच्छे हुए दंग
SDM साहब क्या अपने संविधान नहीं पड़ा और आप SDM बन गए
MP बांधवगढ़ एसडीएम ने दो युवकों को लाठी डंडों से पिटवा दिया क्योंकि अपनी गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर नाराज हो गए। आशा है एमपी सरकार न्याय करेगी।
pic.twitter.com/08gDlTsHj0— Dinesh Kumar (@Dineshk8853) January 23, 2024
पढ़ें :- Viral video: ठाणे में बुजुर्ग महिला पर कुत्तों ने किया हमला, सड़क पर पचास मीटर तक घसीटा, वीडियो देख कांप जाएगी रुह
वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संज्ञान लेते हुए उमरिया बांधवगढ़ एसडीएम को निलंबित करने का निर्देश जारी किया है। पुलिस ने घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की शिकायत पर एसडीएम अमित सिंह , तहसीलार विनोद कुमार और गाड़ी का ड्राईवर नरेन्द्र दास और सहयोगी संदीप सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह पूरा मामला उमरिया के घंघरी ओवरब्रिज के पास का है। भरौत निवासी युवक प्रकाश दहिया ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ कार से जा रहे थे। उनकी कार ने ओवरब्रिज के पास एसडीएम की गाड़ी को ओवरटेक कर दिया। इससे नाराज एसडीएम अमित सिंह ने उनकी गाड़ी को रुकवाकर दिया। आरोप है कि एसीडीएम ने गाड़ी में सवार लोगो ने उनके साथ मारपीट शुरु कर दी।
उन्हें डंडो से पीटा । वहीं दूसरी तरफ बांधवगढ़ एसडीएम अमित सिंह का कहना है कि भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर जिले में चल रहे कार्यक्रम चल रहे थे। जिसके कारण इलाके में निगरानी रखी जा रही थी। जब हमारी गाड़ी जा रही थी तभी एक गाड़ी तेजी से उनकी ओर आई। वह कट करती हुई करीब से गुजरी जिससे उनकी गाड़ी पलटने से बची। उनकी गाड़ी को रोककर मारपीट की जा रही थी। जिसे उन्होंने रोककर बचाया। एसडीएम ने कहा कि इसकी सूचना नगर निरीक्षक को दी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।