अमरोहा। यूपी के अमरोहा जिले से अजब गजब मामला सामने आया है। यहां एक यूट्यूबर रील बनाने के लिए भैंसे पर बैठकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गया। यूट्यूबर को देखनेके लिए लोगो की भीड़ लग गई। पुलिस ने यूट्यूबर पर शांति भंग के आरोप में चालान किया है।
पढ़ें :- Viral video: बुलंदशहर में सिंकदर फिल्म देखने आईं दो लड़कियों में जमकर मारपीट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमरोहा के मोहल्ला कोट स्थित सीएचसी अस्पताल में दिल्ली का रहने वाला यूट्यूबर रिहान अपने रिश्तेदार से मिलने आया था। हैरान करने वाली बात तो ये थी कि यूट्यूबर ने रील बनाने के लिए भैंसे पर बैठ कर अस्पताल पहुंचा था। यूट्यूबर को भैसे पर बैठकर अस्पताल पहुंचा देख वहां लोगो की भीड़ लग गई।
अमरोहा में यूट्यूबर की रील बनाने के लिए भैंसें पर चढ़कर पहुंचा सरकारी अस्पताल, मचाया बवाल! pic.twitter.com/5qJZFzpunA
— जनाब खान क्राइम रिपोर्टर (@janabkhan08) November 19, 2024
पढ़ें :- Ghazipur News: सड़क किनारे सो रहे परिवार को ट्रेलर ने रौंद दिया, तीन बच्चों की मौत, महिला घायल
लोग अपने मोबाइल से वीडियो और रील बनाने लगे। जिसकी वजह से अस्पताल के आस पास भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को काबू किया और यूट्यूबर के खिलाफ एक्शन लेते हुए शांति भंग के आरोप में चालान कर दिया। कुछ घंटो की पूछताछ और औपचारिक कार्यवाही के बाद यूट्यूबर को जमानत पर रिहा कर दिया। वहीं यूट्यूबर के अनुसार उसने ऐसा अपने फॉलोवर्स के मनोरंजन के लिए किया था।