छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के देवभोग क्षेत्र के सरगीगुड़ा गांव (Sargiguda Village) की बच्ची का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये वीडियो गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) के दौरान का है जो हर किसी को भावुक कर देगा। बता दें कि गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) के लिए अपने परिजनों के साथ छोटी बच्ची ऋद्धिमा कश्यप (Riddhima Kashyap) पहुंची थी। परिजन जैसे ही गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) के लिए जा रहे थे, तभी ऋद्धिमा गणेश भगवान (Lord Ganesha) की मूर्ति से लिपटकर फूट-फूट कर रोने लगी और मूर्ति विसर्जन (Idol Immersion) नहीं करने की जिद करने लगी।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
देखें वीडियो…
Viral Videos : छत्तीसगढ़ के देवभोग के सरगीगुड़ा गांव में एक छोटी बच्ची गणेश भगवान की मूर्ति से लिपटकर जोर-जोर से रोने लगी और मूर्ति विसर्जन न करने की जिद करने लगी।#Mandsaur #GanpatiVisarjan2024 #Chhattisgarh #ganeshvisarjan2024 #bappa #GaneshFestival2024 #viral2024 pic.twitter.com/reGoauOZc1
— santosh singh (@SantoshGaharwar) September 18, 2024