Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. विराट अपने फैसले पर अटल, कोहली को मनाने की BCCI की ये भी जुगत अब फेल होती आ रही हैं नजर

विराट अपने फैसले पर अटल, कोहली को मनाने की BCCI की ये भी जुगत अब फेल होती आ रही हैं नजर

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। क्रिकेट किंग विराट कोहली (Virat Kohli) संन्यास के अपने फैसले पर अटल हैं। उसे बदलने को तैयार नहीं। रिपोर्ट है कि BCCI और सेलेक्टर्स की उन्हें मनाने की सारी कोशिशें बेकार होती दिख रही हैं। मतलब विराट कोहली (Virat Kohli) ने जो BCCI को संन्यास को लेकर जानकारी दी थी, वो अपने उसी फैसले पर कायम रहेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक विराट को BCCI की ओर से अपने फैसले पर दोबारा से विचार करने की जानकारी मिली थी। ये भी बताया गया था कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रिटायर हो चुके हैं और सामने इंग्लैंड से एक महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज है। बावजूद इसके विराट अपना फैसला बदलने को तैयार नहीं हैं।

पढ़ें :- IND vs SA Live: भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला; प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव

इस बात का दिया वास्ता, फिर भी लेंगे संन्यास

सूत्रों के मुताबिक BCCI और सेलेक्टर्स ने विराट कोहली (Virat Kohli) को टीम इंडिया (Team India) के कम अनुभवी मिडिल ऑर्डर का भी वास्ता दिया था। कहा था कि इंग्लैंड जैसे बड़े दौरे पर उनकी जरूरत पड़ेगी। लेकिन, इसके बावजूद लगता नहीं कि विराट कोहली (Virat Kohli) मानने वाले।

सूत्रों की मानें तो अगले हफ्ते इंग्लैंड दौरे के लिए टीम चुनने को लेकर सेलेक्शन कमेटी (Selection Committee) की मीटिंग होने वाली है। उसके आसपास कोहली अपने रिटायरमेंट पर मुहर लगा सकते हैं।

विराट कोहली के टेस्ट करियर का ग्राफ

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

विराट कोहली (Virat Kohli)  का टेस्ट करियर ओवरऑल शानदार रहा है. लेकिन हाल के सालों में उनकी विफलताओं ने उन्हें परेशान किया है। कोहली के टेस्ट करियर के ग्राफ को आप इस आंकड़े के जरिए समझ सकते हैं। उन्होंने साल 2020 से पहले टेस्ट क्रिकेट की 141 पारियों में 7202 रन 54.97 की औसत से बनाए, जिसमें 27 शतक शामिल रहे।

वहीं साल 2020 के बाद उन्होंने 69 पारियों में 2028 रन सिर्फ 30.72 की औसत से बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली ने केवल 3 शतक ही लगाए हैं।

अचानक संन्यास के इरादे से गहराते सवाल

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli)  का लक्ष्य 10000 रन बनाने का था, लेकिन, उस लक्ष्य से अभी भी वो 700 प्लस रन दूर हैं। ऐसे में विराट कोहली के टेस्ट से अचानक संन्यास का मन बनाना सवाल भी खड़े करता है। वैसे एक और रिपोर्ट में कोहली के संन्यास को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि उन्हें संन्यास लेने को फोर्स किया गया है। उन्हें पहले ही बताया जा चुका है कि जून में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में उनकी जगह नहीं बनती। अब कौन सी रिपोर्ट सच्ची है और कौन सी झूठी? ये तो वक्त ही बताएगा।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
Advertisement