Virat Kohli 52th ODI Century: साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया है, जहां तक आने वाले समय में किसी भी बल्लेबाज के लिए पहुंचना लगभग असंभव होगा। दरअसल, विराट कोहली किसी भी एक क्रिकेट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर का 52वां वनडे शतक लगाकर किया है।
पढ़ें :- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने हुमायूं कबीर को दी चेतावनी, बोले- बाबर के नाम पर मस्जिद बनाई तो उसका भी वही हाल होगा
इससे पहले वनडे में विराट कोहली और टेस्ट में भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 51 शतक थे, लेकिन कोहली ने वनडे में 52वां शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। वह वनडे क्रिकेट सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उनके बाद तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 49 वनडे शतक हैं। इसके अलावा, कोहली ने एक वेन्यू पर सबसे कम पारियों में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। रांची में उनका यह तीसरा शतक है, ये शतक सिर्फ 5 पारियों में आए हैं। इससे पहले तेंदुलकर ने वड़ोदरा में 7 पारियों में 3 शतक लगाए थे।
बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में विराट कोहली 120 गेंदों में 135 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 7 छक्के निकले। वहीं, कोहली का अफ्रीकी टीम के खिलाफ यह 6वां वनडे शतक है।