Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Spinner Yuzvendra की दुलहनिया के साथ Virat Kohli ने किया जबरदस्त डांस, देखें VIDEO

Spinner Yuzvendra की दुलहनिया के साथ Virat Kohli ने किया जबरदस्त डांस, देखें VIDEO

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: इंडिया टीम (India team) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Spinner Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा एक वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Captain Virat Kohli) को डांस सिखाती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया (social media) पर ये वीडियो तहलका मचा रहा है। IPL टीम RCB ने वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (official instagram account) में शेयर किया है, जिसमें धनश्री (Dhanashree) विराट कोहली (Virat Kohli) को डांस सिखाती नजर आ रही हैं।

पढ़ें :- Video- मास्टरबेट करने के सवाल पर बॉलीवुड की कोरियोग्राफर गीता कपूर बोलीं- हां करती हूं, इसमें बुराई क्या है? आत्मनिर्भर...

RCB ने अपने हुक स्टेप चैलेंज का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में चहल की पत्नी धनश्री ने विराट कोहली (Virat Kohli) को हुक स्टेप सिखाने में मदद की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। RCB ने इस वीडियो की बिहाइंड द सीन क्लिप (behind the scene clip) शेयर की है।

वीडियो में नजर आ रहा है कि धनश्री ने किस तरह से विराट को ये स्टेप सिखाया। धनश्री वर्मा का डांस से रिलेटेड एक यूट्यूब चैनल है, इस चैनल पर 25 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। धनश्री बॉलीवुड गानों को रीक्रिएट करती हैं। इसके अलावा वह हिप-हॉप की ट्रेनिंग भी देती हैं। धनश्री ने साल 2014 में डी वाई पाटिल डेंटल कॉलेज नवी मुंबई से पढ़ाई की है।

पढ़ें :- Emeraldo scam case: जब एमरल्डो स्कैम केस में नेहा कक्कड़ की गिरफ्तारी की तस्वीरें होने लगी वायरल, जाने पूरा मामला
Advertisement