Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Vivo S19 और S19 Pro की लॉन्च डेट का खुलासा; डिजाइन व अन्य डिटेल्स आयी सामने

Vivo S19 और S19 Pro की लॉन्च डेट का खुलासा; डिजाइन व अन्य डिटेल्स आयी सामने

By Abhimanyu 
Updated Date

Vivo S19 and Vivo S19 Pro’s Launch Date: वीवो ने अपने S19 लाइनअप के स्मार्टफोन्स की लॉन्च डेट से पर्दा हटा दिया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि चीन में 30 मई को स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजे Vivo S19 और Vivo S19 Pro को पेश किया जाएगा। नए स्मार्टफोन्स बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है, लेकिन अपकमिंग हैंडसेट्स के कुछ स्पेक्स सामने आ चुके हैं।

पढ़ें :- Republic Day Parade Ticket Booking: आज से 76वें गणतंत्र दिवस परेड की बुकिंग शुरू; जानें- घर बैठे टिकट बुक करने का तरीका

एक रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo S19 Pro में Sony IMX921 सेंसर का उपयोग करके 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा। यह 50x डिजिटल ज़ूम के साथ 50MP Sony IMX816 टेलीफोटो यूनिट से जुड़ा होगा, जबकि सेल्फी शूटर में 50MP सेंसर का भी उपयोग किया जाएगा। कंपनी की ओर से जारी टीज़र से पता चलता है कि Vivo S19 और Vivo S19 Pro दोनों में ऑरा लाइट फ्लैश की सुविधा होगी जो पहले वीवो के कुछ वी-सीरीज़ स्मार्टफ़ोन पर देखी गयी है।

अफवाहों की मानें तो Vivo के दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन्स के ट्रिपल कैमरा सेटअप में 50MP प्राइमरी, 50MP टेलीफोटो और 8MP अल्ट्रावाइड यूनिट शामिल होंगे। दोनों फोन 6.78″ OLED पैनल पैक करेंगे, लेकिन Vivo S19 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिप होगा और बैटरी क्षमता 6,000 एमएएच होगी, जबकि Vivo S19 प्रो Dimensity 9200+ SoC द्वारा संचालित होगा इसमें 5,500 एमएएच की बैटरी होगी।

Advertisement