पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नेपाल में जेनजी आंदोलन से उपजे तनाव और कर्फ्यू के बीच शुक्रवार सुबह नेपाल-भारत सीमा पर स्थित बेलहिया में एक विशेष शांति और सद्भाव रैली निकाली गई। रैली भैरहवां कस्बे से शुरू होकर सोनौली बॉर्डर तक पहुंची।
पढ़ें :- राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद, 2017 से 2022 के बीच उनकी संपत्ति तीन गुना बढ़ने के आरोप
रैली का नेतृत्व लुंबिनी प्रेस क्लब, नेपाल उद्योग वाणिज्य महासंघ लुंबिनी प्रदेश, सिद्धार्थ उद्योग वाणिज्य संघ, चैंबर ऑफ कॉमर्स, नेपाल भंसार एजेंट संघ और सिद्धार्थ सार्वजनिक यातायात प्रा० लि० सहित कई संगठनों ने किया। बड़ी संख्या में व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता, छात्र और स्थानीय नागरिक इसमें शामिल हुए।
प्रतिभागियों के हाथों में “शांति बनाए रखें”, “भाईचारा ज़िंदाबाद” और “सद्भाव से ही समाधान” लिखे पोस्टर थे। लोगों ने अपील की कि कोई भी अफवाहों और उकसावे में न आए और हर हाल में क्षेत्र की अमन-चैन बनाए रखे।
स्थानीय नागरिकों ने कहा कि संवाद और सौहार्द ही किसी भी संकट का स्थायी समाधान है। रैली ने साबित किया कि जनता चाहे तो समाज में शांति और एकता को मजबूती से कायम रखा जा सकता है।