volkswagen prices : जर्मन ब्रांड वोक्सवैगन ने टाइगन जीटी प्लस स्पोर्ट और जीटी लाइन की कीमतों का खुलासा कर दिया है।, की कीमत 14.08 लाख रुपये है। वहीं टाइगन जीटी प्लस स्पोर्ट, जो मैनुअल और डुअल के साथ 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है।
पढ़ें :- Mercedes G-Class EQG 580 Electric : लॉन्च हुई मर्सिडीज जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक , कीमत सहित जानिए खासियत
टाइगन जीटी लाइन, जो मैनुअल और ऑटो रूपों में 1.0-लीटर इंजन के साथ उपलब्ध है। वहीं टाइगन जीटी प्लस स्पोर्ट, जो मैनुअल और डुअल के साथ 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसके क्लच ऑटो ऑप्शन की कीमत 18.54 लाख रुपये है। बताया जाता है कि डिलीवरी इसी महीने शुरू हो गई है।
इसमें ब्लैक कलर के 17 इंच के ‘कैसिनो’ अलॉय व्हील्स दिए हैं। इसमें फ्रंट ग्रिल और हेडलाइट्स से लेकर छत की रेलिंग, स्पॉइलर और बैज दिया है। टाइगन जीटी लाइन का इंटीरियर ब्लैक-आउट थीम के साथ जारी है।