Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक की 224 सीटों के लिए सुबह 7 बजे से वोट डाले जा रहे हैं। शाम 6 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। इसकी रिजल्ट 13 मई आएगा। इस मैदान में 2615 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सत्तारूढ़ बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस के बीच कड़ा मुकाबला है। बीजेपी 38 साल का रिवाज तोड़कर सत्ता में वापसी करने को बेताब है, वहीं कांग्रेस भाजपा को बेदखल कर सत्ता पाना चाहती है।
पढ़ें :- हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना के मुख्यमंत्री को राहुल गांधी ने लिखा पत्र, ‘रोहित वेमुला एक्ट’ लागू करने का किया आग्रह
चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी के मौजूदा विधायक और चित्तपुर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार प्रियांक खड़गे ने आरोप लगाया है कि “चमनूर गांव के बूथ संख्या 178 में मतदान रुक गया।”
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार की पत्नी ने कहा, “मैं 100% हूं कि मेरे पति जीतेंगे। कांग्रेस की सरकार आएगी। इसका (केरल स्टोरी) कर्नाटक में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। मैं लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील करती हूं।”