नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच हुए चार टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद अब पांच टी—20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। ये पांचो मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा। भारत के पूर्व क्रिकेटर और संकटमोचन वीवीएस लक्ष्मण ने इस अगामी सीरीज के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुना है। इस टीम में शिखर धवन, सूर्य कुमार यादव और ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है।
पढ़ें :- Ranji Trophy 2025: विराट कोहली से लेकर ऋषभ पंत तक, रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे इंटरनेशनल प्लेयर्स
लक्ष्मण ने रोहित शर्मा के साथ पारी के आगाज के लिए केएल राहुल को चुना है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत को भी अपनी प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है। स्टार स्पोर्ट्स के गेम प्लान शो में लक्ष्मण ने टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन चुनी। पहले मैच के लिए लक्ष्मण ने टी. नटराजन को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है, जो फिलहाल अभी तक टीम से जुड़ भी नहीं पाए हैं।
पहले टी20 मैच के लिए लक्ष्मण की संभावित प्लेइंग XI कुछ इस तरह हैः रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, टी. नटराजन।