भारत में मारुति सुजुकी जल्द ही नई WagonR लाने की तैयारी में जुट गई है। WagonR को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पाट किया गया है। जो देखने में बेहद शानदार है। एक रिपोर्ट के दौरान बताया जा रहा है कि इसमें 2 इंजन ऑप्शन, नए फीचर्स की लिस्ट और सेफ्टी फीचर्स में बड़े बदलाव देखने को मिलेगें।
पढ़ें :- Hyundai recall : हुंडई ने इस समस्या के कारण 42,000 से ज्यादा वाहनों को वापस बुलाया, दी चेतावनी
बताया जा रहा है कि नई वैगनआर में dual-tone fabricके साथ smartphone connectivity और 7-इंच smartplay studio system दिया जाएगा और साथ ही dual tone color scheme में ऑफर की जाएगी। पहला ऑप्शन गलैन्ट रेड के साथ ब्लैक रूफ और ORVMs वाला होगा, जबकि दूसरे ऑप्शन में मैग्मा ग्रे के साथ ब्लैक रूफ और ORVMs दिए जा सकते हैं।
2022 Maruti WagonR Facelift Safetyके मामले में भी तगड़ी होगी। इसमें 12 से भी ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए जाएंगे। जो ग्राहको को अपनी तरफ लुभा सकेगी। नई वैगनआर की कीमत 5.18 लाख रुपये से 6.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाएगी। इसका मुकाबला Tata Tiago और Hyundai Santro के साथ रहेगा।