Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. टैनिंग की समस्या से पाना चाहतीं हैं छुटकारा, तो ऐसे करें मसूर की दाल का इस्तेमाल

टैनिंग की समस्या से पाना चाहतीं हैं छुटकारा, तो ऐसे करें मसूर की दाल का इस्तेमाल

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: लगातार धूप और प्रदूषण के संपर्क में रहने के कारण लड़कियों के चेहरे पर कालापन आ जाता है, जिसे टैनिंग कहते हैं। चेहरे पर टैनिंग की समस्या होने से चेहरे की पूरी चमक गायब हो जाती है, सूरज की तेज और हानिकारक किरणे स्किन पर बहुत बुरा प्रभाव डालती हैं।

पढ़ें :- Rice Flour For Skin: गर्मियों में डार्क सर्कल या मुरझाए चेहरे से कॉन्फिडेंस हो रहा है कम, चावल का आटा 10 मिनट में करेगा कमाल

आपको बता दें, बहुत सी लड़कियां टैनिंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए महंगी महंगी ब्यूटी क्रीम का इस्तेमाल करते हैं, पर आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आप टैनिंग की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

ऐसे पायें टैनिंग की समस्या से छुटकारा

अगर आपके चेहरे पर धूप के कारण कालापन आ गया है, तो पपीते के पेस्ट में थोड़ा सा नींबू और शहद मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं, और आधे घंटे के बाद अपने चेहरे को धो लें, अगर आप हफ्ते में तीन बार इसका इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपकी टैनिंग की समस्या दूर हो जाएगी।

मसूर की दाल के इस्तेमाल से भी टैनिंग की समस्या को दूर किया जा सकता है, इसे इस्तेमाल करने के लिए थोड़ी सी मसूर दाल को लेकर पानी में डालकर छोड़ दें। जब यह अच्छे से भीग जाए तो इसे पानी के साथ मिलाकर महीन पीस लें। अब इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल, दो चम्मच टमाटर का रस मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं, और 20 मिनट के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। ऐसा करने से आपके चेहरे से टैनिंग की समस्या दूर हो जाएगी।

पढ़ें :- Summer Bird Care : गर्मियों में पक्षियों और पशुओं के लिए रखें साफ पानी , अन्न के दाने छायादार जगह में रखें
Advertisement