नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली हार के बाद रविवार को भारत ने दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम घोषित कर दी है। जिसमें ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को भी शामिल किया गया है। तमिलनाडु के लिए खेलने वाले वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) पुणे में टीम के साथ जुड़ेंगे। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 24 अक्तूबर से पुणे में खेला जाना है।
पढ़ें :- IND vs AUS: केएल राहुल के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी हुए चोटिल, अभ्यास के दौरान घुटने पर लगी चोट
वाशिंगटन सुंदर ने रणजी ट्रॉफी सत्र का शानदार तरीके से आगाज किया था। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए थे। इसके अलावा वाशिंगटन ने दो विकेट भी लिए थे। वाशिंगटन ने आखिरी बार भारत के लिए मार्च 2021 में अहमदाबाद में टेस्ट मैच खेला था। हालांकि, चोट के कारण वह टीम से बाहर हो गए थे।
News Squad Update: Washington Sundar added to squad for the second and third Test#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank
Details
— BCCI (@BCCI) October 20, 2024
पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर।