मेरठ नगर निगम (Meerut Municipal Corporation) तब जंग के मैदान में तब्दील हो गया जब बीजेपी पार्षदों और सपा, बसपा के पार्षदों के बीच जमकर मारपीट (Fight between BSP SP and BJP councilors) होने लगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज (BJP MLC Dharmendra Bhardwaj) के साथ विपक्षी दलों के पार्षदों ने धक्का मुक्की और मारपीट की कोशिश की।
पढ़ें :- यूपी में उपुचनाव से पहले होर्डिंग वॉर: सपा नेता ने लगाया पोस्टर...न बंटेंगे न कटेंगे 2027 में नफरत वाले हटेंगे
जिसके बाद भाजपा पार्षद भड़क गए और फिर उन्होंने बसपा पार्षद आशीष चौधरी (BSP councilor Ashish Chaudhary) को दौड़ा लिया। इसके बाद मेरठ नगर निगम लड़ाई के अखाड़े में बदल गया। जिसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बसपा और सपा के पार्षदों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा।
UP : मेरठ नगर निगम की बैठक में सत्ता और विपक्ष के पार्षद भिड़े। जमकर मारपीट, कपड़े फटे। बीच–बचाव में BJP के MLC धर्मेंद्र भारद्वाज नीचे गिरे। IAS ऑफिसर, मेयर सबके सामने सदन की मर्यादा तार–तार हुई।
भाजपा सरकार में लूट के माल के बंटवारे के लिए निरंतर हो रही हाथापाई। pic.twitter.com/xErNY2ikw1— Rohit Agarwal (@rohitagarwal850) December 30, 2023
पढ़ें :- यूपी उपचुनाव को लेकर मुरादाबाद के मण्डलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह समेत इन अधिकारियों को हटाने की मांग, सपा ने चुनाव आयोग को सौंप ज्ञापन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मारपीट तब हुई जब शनिवार को घंटाघर स्थित टाउन हॉल में नगर निगम की बोर्ड बैठक हो रही थी। बैठक के दौरान बीजेपी पार्षद रेखा सिंह हाउस टैक्स को लेकर अपनी बात रख रही थीं। इस दौरान विपक्ष के एक पार्षद ने विरोध करना शुरु कर दिया।
इस दौरान बीजेपी एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज (BJP MLC Dharmendra Bhardwaj) भी पहुंच गए। इसी मामले में बीच बचाव कराने आए एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज से सपा और बसपा पार्षदों ने धक्का-मुक्की करनी शुरू कर दी। इसके बाद बीजेपी पार्षद इकट्ठा हो गए और उन्होंने दोनों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। देखते ही देखते लात घूसे चलने लगे। मारपीट करते करते बीजेपी कार्यकर्ता और सपा पार्षद बाहर आ गए। मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनो पक्षों को शांत कराया। मारपीट और हंगामेे का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।